विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना का मुख्यमंत्री श्री बघेल ने किया वर्चुअल शुभारंभ

Must Read

On the occasion of World Forestry Day, Chief Minister Mr. Baghel virtually inaugurated the Chief Minister’s Tree Estate Scheme

सूरजपुर। विश्व वानिकी दिवस के अवसर पर शासन की महत्वकांक्षी योजना मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना का मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वर्चुअल शुभारंभ किया। सूरजपुर जिले के रामानुजनगर वन परिक्षेत्र के ग्राम द्वारिकापर में हुआ कार्यक्रम का आयोजन। प्रतिनिधियों, कलेक्टर, एसपी ने हितग्राही श्री सूरज लाल यादव के 3 एकड़ निजी भूमि में टिशु कल्चर सागौन पौधा रोपित किया।

मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना-2023 अन्तर्गत सूरजपुर वनमंडल में रकबा- 155.94 एकड़ सिंचित एवं रकबा-869.99 एकड़ असिंचित क्षेत्र में कुल रकबा-1025.94 एकड़ में पौधा रोपड़ किया जायेगा। आज सांकेतिक रूप से सूरजलाल यादव के 3 एकड़ भूमि पर 750 टिसू कल्चर सागौन पौधा रोपित किया गया। योजनांतर्गत मुख्य वृक्ष प्रजाति टिसू कल्चर सागौन, चंदन, खम्हार, टिसू कल्चर बांस, सामान्य सागौन, सामान्य बांस, क्लोनल नीलगीरी पौधों का लगभग 700 किसानों के द्वारा रोपड़ किया जायेगा। रोपित पौधे मूलतः क्लोनल नीलगीरी को ओरियंटल पेपर मिल अमलाई द्वारा एमओयू कराकर भविष्य में क्रय करने की कार्यवाही की जा रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा बताया गया कि योजना से किसान भाईयों को अतिरिक्त आय तथा मिट्टी कटाव रूकने से दोहरा लाभ प्राप्त होगा।

योजना के शुभारंभ के अवसर पर तेन्दूपत्ता संग्राहक परिवारों हेतु शासन द्वारा लागू ‘शहीद महेन्द्र कर्मा तेन्दूपत्ता संग्राहक सामाजिक बीमा योजनांतर्गत जिले में कुल 44 हितग्राहियों को 64,65,000.00 (चैसठ लाख पैंसठ हजार रूपये) मुख्यमंत्री द्वारा सीधे संग्राहकों के खाता में डिजिटल भुगतान किया गया। 44 तेंदूपत्ता हितग्राहियों में से चयनित 10 हितग्राही ज्योथ राम रौटा, अंगली अगरिया, सविता, फुलेश्वरी, शिव कुमार, मानती को दो-दो लाख एवं बांधो कुमारी, बुधमनिया, रामलखन सिंह, रजकेलिया को तीस-तीस हजार रूपये का भुगतान प्रमाण-पत्र एवं प्रतीकात्मक चेक प्रतिनिधियों, कलेक्टर, एसपी वनमंडलाधिकारी द्वारा प्रदाय किया गया।

कलेक्टर इफ्फत आरा ने मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना का अधिक से अधिक लाभ लेने आग्रह करते हुए कहा कि शासन की महत्वपूर्ण योजना है जिससे पर्यावरण की शुद्धता के साथ आय में भी वृद्धि होगी। आप सभी किसान एवं हितग्राही अधिक से अधिक शासन की योजनाओं का लाभ लें। पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री की योजना हम सबके लिए अच्छी योजना है इससे हमारे स्वास्थ्य के लिए अच्छा है अपने निजी भूमि वाणिज्यिक पौधों का रोपण करें जिससे आय के समृद्धि के साथ हमें अच्छा वातावरण मिलेगा। छत्तीसगढ़ राज्य उर्दू बोर्ड के सदस्य इस्माइल खान, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश राजवाड़े, जिला वन समिति अध्यक्ष मंजू मिंज, उपसरपंच परमेश्वर यादव ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना की प्रशंसा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार किसानों, गरीबों एवं सभी वर्ग के लोगों के लिए विकास का कार्य कर रही है। आप सभी अधिक से अधिक शासन की योजनाओं का लाभ लें। मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना हमारे जीवन के लिए आवश्यक है इससे पर्यावरण शुद्धता रहेगी हम स्वस्थ रहेंगे। इसलिए आप सभी किसान अधिक से अधिक वाणिज्यिक किस्म के पौधों का रोपण करें। इससे आय में भी वृद्धि होगी।

कार्यक्रम में कलेक्टर इफ्फत आरा, पुलिस अधीक्षक राम कृष्णा साहू, डीएफओ संजय यादव छत्तीसगढ़ राज्य उर्दू बोर्ड के सदस्य इस्माइल खान, जिला पंचायत उपाध्यक्ष नरेश राजवाड़े, जिला पंचायत सदस्य बिहारी कुलदीप, जिला वन समिति अध्यक्ष मंजू मिंज, उपसरपंच एवं विधायक प्रतिनिधि परमेश्वर यादव, एसडीएम उत्तम रजक, तहसीलदार उमेश कुशवाहा, टीआई विपिन लकड़ा, वनपरिक्षेत्राधिकारी रामानुजनगर, सूरजपुर, उजित सिंह पार्षद प्रेमनगर, अशोक साहू, दिनेश श्याम, नसीम अंसारी, अजय अग्रवाल, उड़नदस्ता प्रभारी शैलेष गुप्ता एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि सहित ग्रामीण जन भारी संख्या में उपस्थित थे।

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This