ओडिशा से छत्तीसगढ़ गांजे की तस्करी, 10 किलो गांजे के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

Must Read

Smuggling of hemp from Odisha to Chhattisgarh, two accused arrested with 10 kg hemp

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में पुलिस ने 10 किलो गांजे के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में एक नाबालिग है। दोनों आरोपी बाइक पर गांजा बेचने के लिए ओडिशा से बस्तर आ रहे थे। इसी दौरान पुलिस ने उन्हें रास्ते में पकड़ लिया। मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र का है।

पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि दो लोग बोरगांव, ओडिशा रोड से बाइक पर गांजा लेकर बेचने के लिए जगदलपुर आ रहे हैं। इस पर पुलिस टीम ने आसना छेपाड़ा चौक पर पहुंचकर घेराबंदी की और संदेह के आधार पर बाइक सवार दो लोगों को रोक लिया। पूछताछ में बाइक सवार ने अपना नाम मनोहर समरथ बताया। वह नवरंगपुर ओडिशा का रहने वाला है। वहीं दूसरा नाबालिग था।

पुलिस ने उनके पास मौजूद नीले रंग के बैग की तलाशी ली तो उसमें से 10 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। बरामद गांजे की कीमत करीब 50 हजार रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपियों से बाइक और मोबाइल भी जब्त किया है। नाबालिग को बाल सुधार गृह भेजा गया है। जबकि दूसरे आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This