सेल्समेन के साथ मारपीट और ईट से हमला, घटना CCTV कैमरा में कैद

Must Read

Salesmen assaulted and attacked with bricks, incident captured in CCTV camera
रायपुर। राजधानी के कोटा इलाके में कोका कोला सेल्समेन के साथ इट से मारपीट कर जानलेवा हमला करने के मामलें में पुलिस ने अब एसएसपी की फटकार के चलते मामूली धाराओं में हुई कार्रवाई के बाद वारदात की गंभीरता को समझा और मामलें में हाफ मर्डर की धारा 307 लगाया। मामलें में छुटभैय्या नेताओं के हस्तक्षेप के चलते पुलिस ने मामूली धाराओं के चलते कार्रवाई की थी।
आपको बता दें कि एक रात पहले पुलिस इस मामलें में मामूली आईपीसी की मामूली धारा 323, 294, 506 के तहत अपराध दर्ज किया था। लेकिन वारदात का वीडियो सामने आने के बाद और जनता से रिश्ता के वेबसाइट और समाचार पात्र में खबर प्रकशित होने के बाद पुलिस हरकत में आई। और इस मामलें में नया FIR बनाकर मामलें में ह्त्या के प्रयास धारा 307 जोड़ा गया। पुलिस की बड़ी लापरवाही के चलते ऐसे आपराधिक गतिविधि करने वाले बदमाश बड़े-बड़े वारदातों को अंजाम देते है और मामूली धाराओं में जमानत लेकर जेल से बाहर आकर फिर से वही अपराध करने लगते है। आजकल पुलिस इस तरह के गंभीर अपराधों में भी मारपीट की धाराएं लगाकर कार्रवाई करती है। जिसकी वजह से अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे है।

Latest News

अब इन कर्मचारियों की लटकेगी सैलरी, सरकार ने लिया बड़ा फैसला

लखनऊ. उत्तर प्रदेश सरकार ने संपत्ति का ब्योरा न देने वाले कर्मचारियों के वेतन पर रोक लगाने का नया...

More Articles Like This