मंदिर में पूजा करने गई महबूबा मुफ्ती, मजहब वालों ने किया विरोध

Must Read

मंदिर में पूजा करने गई महबूबा मुफ्ती, मजहब वालों ने किया विरोध

जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। वजह इस बार उनका कोई तीखा बयान नहीं बल्कि महादेव की पूजा है, जिसकी वजह से कुछ कट्टरपंथी इस्लामिक लोग उन पर भड़क गए हैं। दरअसल कश्मीर की पूर्व सीएम ने अपने पूंछ जिले के दौरे के दौरान नवग्रह मंदिर में पूजा अर्चना की थी और शिवलिंग पर जल चढ़ाया था, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसे देखने के बाद देवबंद के उलेमा उनपर भड़क गए और इसे इस्लाम के खिलाफ बता दिया है।

देवबंद के उलेमा असम कासमी ने तल्ख शब्दों में कहा कि ‘मुफ्ती ने जो कुछ भी किया है वो मजहब के खिलाफ है,उन्होंने इस्लाम का अपमान किया है।’ जहां उलेमाओं का ये रिएक्शन है, वहीं दूसरी ओर बीजेपी ने मुफ्ती की इस पूजा को ‘नौटंकी’ करार दिया है।

बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता रणवीर सिंह ने कहा कि ‘मुफ्ती की ओर से जो पूजा की गई है वो सिर्फ नौटंकी है, जब वो सरकार में थीं तो उन्होंने अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड को भूमि आवंटन का विरोध किया था और आज वो मंदिर में पूजा कर रही हैं, ये केवल उनकी ओर किया जा रहा है एक नाटक मात्र है।’

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This