जीजीयू का प्रोफेसर हुआ ठगी का शिकार, SBI यूनो केवाई को अपडेट करने के लिए आया SMS, और फिर हो गया ये कांड

Must Read

बिलासपुर। गुरु घासीदास यूनिवर्सिटी (जीजीयू) के एक प्रोफेसर ठगी का शिकार हो गया। उनके मोबाइल पर एसबीआई यूनो केवाई को अपडेट करने के लिए एसएमएस आया। इस लिंक को अपलोड करते ही प्रोफेसर के बैंक एकाउंट से 2 किस्तों में सवा लाख रुपए पार हो गए। कोनी पुलिस अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। जीजीयू के प्रोफेसर डॉ. परिजात ठाकुर यूनिवर्सिटी के कोनी स्थित परिसर में रहते हैं। दोपहर 2.42 बजे उनके मोबाइल पर अज्ञात नम्बर से एम एसएमएस आया। इसमें एसबीआई यूनो केवाईसी अपडेट करने के लिए लिखा था। इस पर प्रोफेसर ने एसएमएस में दिए लिंक को अपलोड कर दिया। इसके बाद शाम 5.14 बजे उन्हें दूसरा एसएमएस आया। इसमें आधार और पेन कोर्ड अपलोड करने कहा गया था। जैसे ही प्रोफेसर ने अपना पेन और आधार अपलोड किया, उनके मोबाइल पर दो ओटीपी आए ।

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This