पीएम आवास के मुद्दे पर बीजेपी ने किया विधानसभा का घेराव, कार्यकर्ताओं ने तोड़ा बैरिकेडिंग

Must Read

BJP gheraos Vidhansabha on the issue of PM’s residence, workers break barricades

रायपुर। छत्तीसगढ़ के हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिलने के विरोध में राजधानी रायपुर में भाजपा का विरोध शुरू हो गया है। भाजपा कार्यकर्ताओं ने घेराव के लिए विधानसभा की ओर कूच किए। वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए बड़ी संख्‍या में पुलिस बल तैनात थी, लेकिन कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग तोड़ दिया और आगे कूच कर गए।

विधानसभा घेराव से पहले रिंग रोड नंबर-3 के किनारे ग्राम कचना के पास आमसभा हुई। सभा में पीएम आवास से वंचित हितग्राही भी पहुंचे। प्रदेश अध्‍यक्ष अरुण साव ने पीएम आवास से वंचित हितग्राहियों के पैर पखारकर मंच पर उन्हें बिठाया।

भाजपा के इस प्रदर्शन में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ बड़ी संख्‍या में हितग्राही भी शामिल होंगे। भाजपा का आरोप है कि प्रदेश के 16 लाख परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना से वंचित है। कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार की वजह से गरीबों को आवास नहीं मिल पा रहा है। घेराव में प्रदेशभर के भाजपा कार्यकर्ता शामिल होने पहुंच रहे हैं।

इस प्रदर्शन की वजह से विधानसभा जाने वाले सभी मार्ग सुबह छह बजे से रात आठ बजे तक प्रभावित रहेंगे। यातायात विभाग ने लोगों की सुविधा के लिए वैकिल्पक मार्ग से आवागमन की अपील की है। घेराव के दौरान एक हजार से ज्यादा जवानों की तैनाती रहेगी। विधानसभा घेराव के पहले पुलिस ने कई स्थानों पर बेरिकेड लगा दिया है।

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This