बेरोजगार युवकों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी, 9 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

Must Read

Fraud of lakhs of rupees on the pretext of providing jobs to unemployed youth, FIR lodged against 9 people

जगदलपुर। बेरोजगार युवकों को नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी के मामले में कोतवाली पुलिस ने लेबर यूनियन मजदूर कल्याण संघ के अध्यक्ष समेत 9 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। यह पूरी कार्रवाई कोंडागांव के एक बेरोजगार युवक की शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने की है। आरोप है कि मजदूर संघ के अध्यक्ष व अन्य लोगों ने मिलकर बेरोजगार युवकों से करीब 21 लाख रुपए की ठगी की है।

पुलिस अफसरों से मिली जानकारी के अनुसार रोहित कुमार साहू निवासी बडेडोंगर, जिला कोंडागांव ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह ग्रेजुएशन तक पढ़ाई कर चुका है और बेरोजगार है। उसने पुलिस को बताया कि मार्च 2022 में मुझे पता चला कि लेबर यूनियन मजदूर कल्याण संघ अध्यक्ष नारायण बघेल द्वारा कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर नौकरी लगाई जा रही है। तब मैं नारायण बघेल से मिलने उनके कार्यालय जगदलपुर में आया तब नारायण बघेल ने मुझे कम्प्यूटर ऑपरेटर पद के लिए 1,50,000/- देने की बात कही। तब मैंने नगद 1,50,000/- नारायण बघेल को दिए।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This