नागपूर महिला काँग्रेस की ओर से एक पहल, “नशा मुक्त नागपूर” के लिये एक अच्छा उपक्रम

Must Read

An initiative by Nagpur Mahila Congress, a good initiative for “Nasha Mukt Nagpur”

नागपूर शहर महिला काँग्रेस की और से नागपूर को व्यसनमुक्त करने के लिए एक छोटीसी पहल काँग्रेस महिला नागपूर शहर अध्यक्ष नॅशनल नुसरत अली के नेतृत्व में जगह जगह दिखाई जा रही है!

व्यसन यह एक मराठी फिल्म है. इस फिल्म में दिखाया जा रहा है कि व्यसन करणे से जिंदगी क्या हो जाती है और व्यसन मुक्त हो जाणे के बाद कैसी होती है. यह फिल्म दो घंटे कि है आज दि.12/3/2023 को बंगलादेश, पोलीस स्टेशन के सामने श्याम 6:30 बजे दिखाई गई. नागपूर शहर महिला काँग्रेस अध्यक्षा मा. नॅश नुसरत अलिजी इनके प्रयास से यह फिल्म दिखाई गई. इसमे इन्का सहयोग मध्य नागपूर महिला काँग्रेस अध्यक्षा मा. गीता जलगांवकर ने भी किया मध्य नागपूर में शहर महिला अध्यक्षा मा. नॅश नुसरत अलिजी ने लोग नशे से मुक्त हो जाये इसके लिये बहोत बेहतरीन “व्यसन ” ये फिल्म का आयोजन किया. कार्यक्रम को सफल करणे के लिये अब्दुल भाईसाहब, माजी नगरसेवक जुल्फकार भूट्टो, ऍड. गौतमी नरनवरे, रेखा गारोडी, रोशनी निखारे, वंदना चाहांदे, मीनाक्षी गतफने, रोशनी पराते, भानुमती नंदनवार, नंदा अतकरे, राणी सालवे, नीलिमा घोटाळे, किरण रणदिवे, तुलसी पौनीकर, संगीता खोत, लता धापोडकर, मोतीराम मोहाडीकर, प्रकाश लायसे, रामदासजी पराते, ताराचंद्र बारापात्रे, भास्कर कोहाड, रवींद्र दुरुगकर, निनावे काकाजी, निखारे भाऊ, ज्ञानेश्वर साठवणे, दुर्गेश प्रधान, त्रिवेणी पखाले, प्रतिभा हिवसे, ज्योती निनावे, शिला नेवलेकर, लता शेलाटेकर, मानसी शेटे, संध्या सोनकुसरे, कविता बारापात्रे, शोभा साठवले, उषा गुमगांवकर, जया धकाते, रंजना खडगी, राहुल पराते, मनोज पराते, भूमेश्वर धकाते विजय बाराहाते, सुरेंद्र खोत इन सभी ने प्रयास किया.

BNA24 न्यूज के लिए दीपचंद शेंडे नागपूर

Latest News

BJP सांसद सुभाष बराला की कार दुर्घटनाग्रस्त, गंभीर हालात में अस्पताल में भर्ती, चुनाव प्रचार से लौटते वक्त पेड़ से टकराई कार

भाजपा  के राज्यसभा सांसद सुभाष बराला सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सुभाष बराला हरियाणा ...

More Articles Like This