दहेज हत्या के मामले में पति सास ससुर चढे पुलिस के हत्थे, भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर

Must Read

In the case of dowry death, husband, mother-in-law and father-in-law were arrested by the police, sent on judicial remand

चांपा। मृतिका शारदा यादव उम्र 21 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 03 बलौदा दिनांक 21.02.23 को फंसी लगा ली थी जिसके कारण उसकी मृत्य हो गई थी जिस पर थाना बलौदा में मर्ग कायम कर जांच कार्यवाही में लिया गया। मर्ग जांच पर मृतिका नवविवाहिता होने से पंचनामा कार्यवाही कार्यपालिक दण्डाधिकारी बलौदा के द्वारा किया गया।

जांच के दौरान मृतिका के परिजनों के कथन के आधार पर पाया गया कि मृतिका की शादी 02 वर्ष पूर्व बलौदा निवासी सलित यादव के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही मृतिका के पति सलित यादव, सास संतोषी बाई यादव एवं ससुर लक्ष्मण द्वारा मायके से घर बनाने के लिये पैसा लाने की बात को लेकर अक्सर मारपीट कर शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताडित करते थे जिसके कारण ही मृतिका अपने ससुराल में फंसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना दिनांक के कुछ समय पूर्व भी मृतिका के साथ उसके पति, सास एवं ससुर के द्वारा मारपीट एवं ताना मारकर प्रताडित किये। संपूर्ण मर्ग जांच पर मृतिका नवविवाहिता शारदा यादव की मृत्यु दहेज हत्या होने से आरोपियों के विरुद्ध थाना बलौदा मे धारा 304बी, 34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना दौरान आरोपी पति सलित यादव उम्र 26 वर्ष, संतोषी बाई यादव उम्र 47 वर्ष, लक्ष्मण यादव उम्र 62 वर्ष सभी निवासी बलौदा वार्ड नंबर 03 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This