अवैध कोयला के विरूद्ध पुलिस की कार्यवाही, चोरी का कोयला व परिवहन में प्रयुक्त ट्रेक्टर जप्त, 2 गिरफ्तार

Must Read

अवैध कोयला के विरूद्ध पुलिस की कार्यवाही, चोरी का कोयला व परिवहन में प्रयुक्त ट्रेक्टर जप्त, 2 गिरफ्तार

सूरजपुर। पुलिस अधीक्षक सूरजपुर  रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने अवैध कोयला के कारोबार पर पूर्णतः अंकुश लगाने एवं लगातार सख्त कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिए है। इसी तारतम्य में दिनांक 13.03.2023 को थाना ओड़गी पुलिस को मुखबीर ने सूचना दिया कि ग्राम कर्री कुप्पी से एक ट्रेक्टर में अवैध कोयला लोड़ कर रामपुर की ओर जा रहा है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी ओड़गी राजेश जोशी के मार्गदर्शन में थाना ओड़गी पुलिस के द्वारा ग्राम सांवारावा में घेराबंदी कर बिना नंबर के ट्रेक्टर वाहन को रोकवाया गया जिसकी तलाशी लेने पर उसमें कोयला लोड़ पाया गया। चालक विकास सिंह से कोयला संबंधी दस्तावेज की मांग किए जाने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया। पूछताछ पर उसने बताया कि ग्राम कर्री कुप्पी निवासी लल्ला सोनवानी के कहने पर कोयला लेकर जा रहा था, जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर लल्ला सोनवानी को पकड़ा। मामले में कोयला चोरी का होने का पूर्ण अंदेशा पर धारा 41(1-4)/379 भादसं. के तहत कार्यवाही करते हुए 2 टन कोयला कीमत करीब 10 हजार रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त ट्रेक्टर जप्त कर आरोपी विकास सिंह पिता घुरसाय उम्र 19 वर्ष एवं लल्ला सोनवानी पिता पन्नालाल उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम कर्री कुप्पा, चौकी कुदरगढ़ को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी ओड़गी एन.के.त्रिपाठी, एएसआई मनोज पोर्ते, प्रधान आरक्षक शिवकुमार सारथी, अविनाश मण्डावी, आरक्षक हरिकेश कुशवाहा सक्रिय रहे।

वहीं दूसरे मामले में दिनांक 12.03.23 को थाना झिलमिली पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला खाड़ापारा साखेन नाला में अवैध रूप से कोयला संग्रहित कर रखा गया है। सूचना पर पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और 5 क्विंटल कोयला कीमत करीब 4 हजार रूपये का लावारिश हालत में पाए जाने पर धारा 102 जा.फौ. के तहत कार्यवाही कर जप्त किया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी झिलमिली नरेन्द्र सिंह, एएसआई लवकुश राजवाड़े व उनकी टीम सक्रिय रही।

Latest News

शाम को व्हाट्सएप पर भेजा मैसेज, सुबह होते ही मौके पर पहुंच गए तहसीलदार, हाईकोर्ट ने कार्रवाई पर लगाई रोक

बिलासपुर। तहसीलदार ने शाम 6 बजे व्हाट्सएप में बेदखली नोटिस भेजा और अगले दिन सुबह कार्रवाई प्रारंभ कर...

More Articles Like This