शराब दुकान के पास नया बस स्टेण्ड जगदलपुर में कोड़ेनार के ग्रामीणों से 5000/-रूपये का लूट करने वाला दूसरा फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

Must Read

शराब दुकान के पास नया बस स्टेण्ड जगदलपुर में कोड़ेनार के ग्रामीणों से 5000/-रूपये का लूट करने वाला दूसरा फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

* घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी दिलबाग सिंह एवं उनकी टीम ने तत्परता दिखाते सी0सी0टी0वी0 फुटेज की जानकारी लेकर तत्काल मामले के एक आरोपी सावन सिंह को पकड़ कर रिमांड पर जेल भेजा।
* दिनांक 09.03.2023 को दोपहर में आरोपियों ने दिया था घटना को अंजाम
* प्रार्थी सहित अन्य चार ग्रामीण कोड़ेनार से जगदलपुर आये थे खरीददारी करने
*आरोपियों ने सादा वेषभूषा में रहकर रौब दिखाते हुए अपने आप को पुलिस वाला बताते हुए तुम्हारा चेकिंग करना है कहकर ग्रामीणों के जेब में रखे रूपयेे छीनकर हुए थे फरार

नाम आरोपीगण-
(1) सावन सिंग पिता स्व0 रामस्वरूप सिंग उम्र 39 वर्ष, निवासी शांतिनगर वार्ड क्रमांक 25 गुरूद्वारा के पीछे जगदलपुर, दिनांक गिरफ्तारी 11.03.2023

(2) आषीष सिंह उर्फ रिंकू पिता स्व0 ठाकुर प्रसाद सिंह, उम्र 35 वर्ष, निवासी मोहननगर मैत्री संघ षिव मंदिर के पास जगदलपुर

उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व में बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में दिनांक 09.03.2023 को कोड़ेनार के ग्रामीणजन जो सामान खरीदी करने जगदलपुर आये थे नया बस स्टेण्ड के पास दोपहर में मार्केट की ओर जा रहे थे जिन्हे नीले रंग की स्कूटी में सवार अज्ञात दो आरोपियों के द्वारा  ग्रामीणों  पर रौब झाड़ते हुए हम पुलिस वाले हैं तुम्हारा चेकिंग करना है कहकर एक-एक कर पाॅंचों के जेब से चेकिंग के नाम पर 5000/-रूपये लूट कर धक्का मुक्की करते हुए भाग गये थे। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बोधघाट में अपराध क्रमांक 61/2023 धारा 392, 34 भादवि0 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले में उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाॅल एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी बोधघाट निरीक्षक दिलबाग सिंह के नेतृत्व में टीम गठित कर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम के द्वारा घटनास्थल के आसपास लगे सी0सी0टी0वी0 फुटेज देखकर आरोपियों की पहचान की जाकर आरोपी को पकड़कर पूछताछ उपरांत आरोपी सावन सिग की षिनाख्तगी प्रार्थी से कराई गई जिसमें प्रार्थी देखते ही आरोपी को पहचान लिया। आरोपी सावन सिंग से पूछताछ पर अपना अपराध कबूल करते हुए 5000/-रूपये की लूट की घटना को अपने साथी आषीष सिंह उर्फ रिंग के साथ मिलकर घटना को अंजाम देना बताने प्रकरण के आरोपी सावन सिंग को दिनांक 11.03.2023 को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त नीले रंग की स्कूटी सहित ग्रामीणों से लूटे गये 2500/-रूपये बरामद कर जप्त किया जाकर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। वहीं दूसरा आरोपी जो घटना दिनांक से फरार था जिसे बोधघाट पुलिस टीम के द्वारा पकड़ने उपरांत पूछताछ पर अपना जुर्म स्वीकार करते हुए लूट की रकम 1000/-रूपये पेष किया शेष शराब पीने खाने में खर्च करना बताये जाने से आरोपी का मेमोरेण्डम कथन लेकर गिरफ्तार किया जाकर न्यायिक रिमांड पर न्यायालय भेजा जा रहा है।

जप्त संपत्ति:-
# लूट की कुल बरामद 3500/-रूपये
# घटना में प्रयुक्त नीले रंग का होण्डा एक्टिवा स्कूटी वाहन क्रमांक टी.एस.-08-जीक्यू. 7062

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी कर्मचारी-
निरीक्षक – दिलबाग सिंह
सहायक उप निरी0-धीरेन्द्र ठाकुर, प्रमोद ठाकुर
प्र0आर0 – लवण पानीग्राही, उमेश चंदेल, पवन श्रीवास्तव
आर0 – भूपेन्द्र नेताम

Latest News

छत्तीसगढ़ में 13 डिप्टी कलेक्टरों को मिली नियुक्ति, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश, देखें लिस्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने शनिवार को राज्य प्रशासनिक सेवा के 13 डिप्टी कलेक्टरों की नियुक्ति का आदेश जारी किया...

More Articles Like This