IRCTC Tour Packages 2023: उत्तराखंड की वादियों के साथ चारों धाम की यात्रा का IRCTC दे रहा मौका, ये आयेगा प्रति यात्री खर्च 

Must Read

IRCTC Tour Packages 2023: IRCTC is giving opportunity to travel to Char Dham along with litigants of Uttarakhand, it will cost per passenger

IRCTC Tour Packages 2023: अगर आप उत्तराखंड की खूबसूरत वादियों में घूमने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके बहुत काम की है. क्योंकि आईआरसीटीसी आपको उत्तराखंड की वादियों के साथ चारों धाम की यात्रा का भी मौका दे रहा है. यात्रा मुंबई हवाई अड्डे से 21 मई को शुरू की जाएगी. यात्रा की कुल अवधि 12 दिन रखी गई हैं. साथ ही यात्री यात्रा के अलावा ठहरने की व्यवस्था व खाने से लेकर सुरक्षा तक की सभी गारंटी आईआरसीटीसी की होगी. टूर पैकेज बुकिंग के लिए आपको रेलवे की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.

कुल 12 दिनों का है टूर पैकेज
आईआरसीटीसी के मुताबिक, यह शानदार टूर पैकेज 11 रातों/12 दिनों का है. जिसमें हरिद्वार, यमुनोत्री, गंगोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ, ऋषिकेश शामिल होंगे. यात्रा की शुरुआत मुंबई के हवाई अड्डे से शुरू होगी. इसके बाद दिल्ली, हरिद्वार, बारकोट, जानकी चट्टी, उत्तरकाशी, गंगोत्री, गुप्तकाशी और सोन की वादियों में घूमने का भरपूर आनंद मिलेगा. वहीं आपको बता दें कि आईआरसीटीसी चार धाम हवाई यात्रा 21 मई से शुरू होगी जो कि 06 जुलाई तक चलेगी.

ये आयेगा प्रति यात्री खर्च 
इस टूर पैकेज में खर्च की अगर बात करें तो  प्रति व्यक्ति 67,000 रुपए से शुरू होती है. हालांकि, टूर पैकेज की कीमतें अलग-अलग हैं. सिंगल यात्री के लिए पैकेज की कीमत 91,400 रुपए होगी, जबकि डबल यात्री के लिए इसकी कीमत लगभग 69,900 रुपए  तय की गई है. पैकेज के लिए प्रस्थान तिथियों की अगर बात करें तो इस प्रकार हैं…

21 मई 2023-1 जून 2023
28 मई 2023-8 जून 2023
4 जून 2023- 15 जून 2023
11 जून 2023-22 जून 2023
18 जून 2023-29 जून 2023
25 जून 2023-6 जुलाई 2023

Latest News

कोरबा : कबड्डी प्रतियोगिता में सरस्वती शिशु मन्दिर की छात्राओं ने दिखाई अपनी प्रतिभा, पसान की दोनों टीम रहीं विजेता.

कोरबा/पसान 22 सितम्बर 2024 : सरस्वती शिशु मंदिर पसान में एक दिवसीय जिला स्तरीय कबड्डी खेल प्रतियोगिता का आयोजन...

More Articles Like This