बकायेदारों की कटेगी बिजली, जिले से कंपनी को करनी है 11 करोड़ रुपये की वसूली

Must Read

Electricity will be cut for the defaulters, the company has to recover Rs 11 crore from the district

रायपुर। बिजली कंपनी की टीम बकाया बिल वसूलने के लिए लगातार सख्ती कर रही है। कंपनी बड़े बकायेदारों के बाद अब छोटे बकायेदारों के खिलाफ भी कार्रवाई करने की तैयारी की है। मुख्यालय से निर्देश मिलने के बाद कंपनी के अधिकारियों ने जोनवार बकायेदारों का बिजली कनेक्शन काटने का अभियान शुरू कर दिया है।

अधिकारियों ने बताया कि जिन उपभोक्ताओं का बिजली बिल पांच हजार रुपये या उससे अधिक बकाया होगा, उसका बिजली कनेक्शन काटा जाएगा। उपभोक्ता जब तक बकाया बिल जमा नहीं करेगा, कनेक्शन नहीं जोड़ा जाएगा। विभाग को जिले से 11 करोड़ से ज्यादा का बकाया वसूलना है।

रायपुर सर्किल-1 के उपभोक्ताओं से बिजली कंपनी के अधिकारियों ने 11 करोड़ 38 लाख 66 हजार से ज्यादा राशि वसूल ली है। इन उपभोक्ताओं की संख्या साढ़े छह हजार से ज्यादा है। सर्किल-1 के बाद सर्किल-2 और ग्रामीण इलाके में रिकवरी अभियान चलाने की बात कंपनी के अधिकारी कर रहे हैं।

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This