सरपंच के द्वारा किया गया मितानिनों को सहभागिता प्रमाण पत्र वितरण

Must Read

सरपंच के द्वारा किया गया मितानिनों को सहभागिता प्रमाण पत्र वितरण

सूरजपुर । परशुरामपुर मे सरपंच लालकेश्वर सिंह सरुता के द्वारा सभी मितानिनों को सहभागिता प्रमाण पत्र वितरण किया गया। और इस प्रमाण पत्र मिलने से सभी मितानिनों के चेहरे पर खुशी का रौनक बढ़ गई है। और उनके उत्साह को देखते हुए सरपंच ने सभी मितानिनों को बधाई देते हुए कहा कि आप लोग के सहयोग से हर पारा मोहल्ले में सर्दी खांसी जैसे छोटे छोटे बिमारियों का आप लोग देख भाल कर सहयोग करते रहते हैं। और सभी माताओं को प्रसव कराने में आप सभी लोग का बहुत बड़ा योगदान रहता है। आप लोग के सहयोग को देखते हुए सरपंच के द्वारा हास्पिटल में मे प्रसव कराने पर एक साड़ी देकर‌ सम्मान किया‌ जाता है जिससे आप लोग का एक अलग ही पहचान बन गया है गांव में काफी सभी मितानिनों का और सरपंच का प्रशंशा करते हैं। और अभी कुन्ती बाई पति धनेश्वर सिंह जाति गोंड, और सोनकुंवर पति गोकुल सिंह, जाति गोंड, लक्ष्मी बाई पति आलोक, जाति अजा इन सभी माताओं को सरपंच जी के द्वारा साड़ी देकर‌ सम्मान किया‌ गया है। और मितानिनों ने काफी सराहना करते हुए सरपंच जी को बहुत बहुत बधाई दिये है। और प्रमाण पत्र वितरण के दौरान उपस्थित, बुधियारो बाई,राजकुमारी,परमेश्वरी,सुरेखा, अमीना बी,ताहीरा,सुनिता, हीरामनी,सोनामती, उर्मिला,फुलमती,नीरा बाई, और पंच कवल साय, जुगेशवर मरावी , नितिश कुमार, और स्वास्थ्य विभाग के स्टाफ अनिल सिंह,पुजा, उपस्थित थे।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This