होली पर्व के मद्देनजर वारंटीयों की धरपकड़ पर पुलिस की कार्यवाही

Must Read

होली पर्व के मद्देनजर वारंटीयों की धरपकड़ पर  पुलिस की कार्यवाही

* बस्तर पुलिस द्वारा विशेष अभियान के तहत् वारंटियो पर की बड़ी कार्यवाही
* विगत कई वर्षो से लगातर फरार थे स्थायी वारंटी
* जिला के अलग-अलग थाना क्षत्रों से वारंटियों को किया गया गिरफ्तार
* कुल 56 स्थायी तथा गिरफ्तारी वारंट तामिल कर माननीय न्यायालय पेश किया गया

उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के मार्गदर्शन में जिला में असमाजिक तत्वों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। वही बेसिक पुलिसिंग अन्तर्गत शांति व्यवस्था हेतु लगातार कार्यवाही कर अपराध नियंत्रण की कार्यवाही एवं शाति व्यवस्था स्थापित किया जा रहा है। इसी कडी में आगामी 08 मार्च को होली त्यौहार के मद्देनजर निर्विघ्न, शांतिपूर्ण एवं सौहार्द्र पूर्ण होली के उद्देश्य से जिले के सभी थाना/चैकी प्रभारियों को हेतु निर्देश दिया गया है। जिस तारतम्य में बस्तर जिला के अलग-अलग क्षेत्रों में कई वर्षो से फरार चल रहे स्थायी वारंटीयों पर विशेष अभियान चलाया गया है। जिस तारतम्य में उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक  निवेदिता पाॅल के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार, एसडीओपी केशलुर  एश्वर्य चंद्राकर के पर्यवेक्षण में अलग-अलग टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया।

बस्तर जिला के ऐसे अपराधी जो अपराध कारित कर, लम्बे समय से फरार चल रहे थे जिस पर माननीय न्यायालय द्वारा स्थायी वारंट जारी किया गया था। ऐसे फरार स्थायी वारंटियो पर विशेष अभियान के तहत् धरपकड़ कार्यवाही किया गया है। जिसके अन्तर्गत बस्तर जिला के थाना कोतवाली-12, थाना बोधघाट-14, थाना भानपुरी-02, थाना परपा-05, थाना नगरनार-08, थाना बस्तर-01 एवं थाना लोहण्डीगुडा-03, बकावंड-05, दरभा-05, कोडेनार-01 कुल 56 वारंटीयों को पता तलाश कर वारंट तामिल कर, संबंधित न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी-
निरीक्षक – एमन साहू,दिलबाग सिंग, धनंजय सिन्हा,किशोर केंवट,शिशुपाल सिन्हा, जयप्रकाश गुप्ता,लीलाधर राठौर,तामेश्वर चैहान,संतोष सिंह, चंद्रशेखर श्रीवास, अमित शुक्ला
उपनिरी0 – पीयुष बघेल,होरीलाल नाविक
सहा0निरी0 – सतीश यादव, दिलीप ठाकुर,लक्ष्मीनारायण धु्रव, विवेक प्रकाश कोसले,सतीश यदुराज,
प्रआर0- उमेश चंदेल, लवन पानीग्राही, पवन श्रीवास्तव,सुनील मनहर,नरेन्द्र नारायण प्रभाकर,खेदुराम मौर्य, पिलेश्वर साहू
आरक्षक – प्रकाश नायक, युवराज ठाकुर, रवि सरदार, भुपेन्द्र नेताम, यशवंत नरेटी, प्रेम वर्मा एवं मआर0, सुनीता सिंह, ललीता तारम एवं रीना

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This