नई तहसीलदार के खिलाफ लामबन्दी, पटवारी व तहसीलदार पर लगाए कई आरोप,किसान संघ ने की कलेक्टर से शिकायत

Must Read

नई तहसीलदार के खिलाफ लामबन्दी, पटवारी व तहसीलदार पर लगाए कई आरोप,किसान संघ ने की कलेक्टर से शिकायत

सूरजपुर  तहसीलदार को अभी कार्यभार सम्हाले ठीक से दो दिन भी नही हुए है कि उनके खिलाफ लामबन्दी शुरू हो गई है।हाल ही में यहां पदस्थ तहसीलदार संजय राठौर की जगह पर नई तहसीलदार के रूप में वर्षा बंसल पदस्थ हुई है। पर आज उनके खिलाफ भारतीय किसान संघ ने कलेक्टर को एक शिकायत देकर उन पर कई आरोप जड़ दिए है।ज्ञापन में कहा गया है कि ग्राम-पचिरा राजस्व मण्डल पचिरा की पटवारी श्रीमती शशि सिंह द्वारा ग्रामीणजनों जनता से राजस्व कार्या करने हेतु अभिलेख दुरूस्ती, चौहदी, ऋण पुस्तिका, बटवारा, सीमांकन हेतु ग्रामीण जनों से रूपयों की मांग की जाती है। पैसे नहीं देने या कम देने पर अन्यत्र ग्रामीणजनों को परेशान कर अपने घर का चक्कर कटवाती है। कार्यालय पर कभी उपलब्ध नहीं रहती है। पटवारी अपने घर मुख्य मार्ग गिरवगंज में रहकर कार्य करती है। जिसकी शिकायत मौखिक रूप से जनप्रतिनिधियों द्वारा तहसीलदार वर्षा बंसल से करने पर उनके द्वारा खुले आम पैसे लेने की बात को स्वीकार करते हुए और पैसे आप लोग क्यूं नहीं दे देते हो जितना पटवारी मांगती है उतना दो और काम कराओ। ज्ञापन में उक्त राजस्व तहसील में खुले आम रुपयों की मांग करने वाले कर्मचारियों पर तत्काल कार्यवाही करने की मांग की गई है। कार्रवाई न होने पर भारतीय किसान संघ द्वारा तहसील कार्यालय के घेराव को चेतावनी दी गई है।ज्ञापन देने वालो में अरुण राजवाड़े, केदार राजवाड़े, दिनेश राजवाड़े, संजय कुर्रे, सरपंच दिलभरन,शांति सिंह,किरण खेस, नन्दनी सिंह एंव मनोज पांडेय सहित अन्य लोग शामिल है।

आरोप निराधार….  इस संबंध में तहसीलदार वर्षा बंसल ने कहा कि आरोप निराधार हैं। ऐसा कुछ भी नहीं है। अभी मुझे हाल ही में कार्यभार मिला है।

Latest News

20 लाख के 4 इनामी नक्सलियों ने किया समर्पण

संवाददात धीरज मेहरा. छत्तीसगढ़ दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में बस्तर आईजी सुंदर राज पी के नेतृत्व में चलाए जा रहे...

More Articles Like This