झंडा हटाने को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का प्रदर्शन हो रहा उग्र

Must Read

झंडा हटाने को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का प्रदर्शन हो रहा उग्र

कवर्धा जिले में झंडा हटाने को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का प्रदर्शन ज्यादा ही उग्र रूप धारण कर लिया GGPऔर धर्मगुरु के बीच हुए विवाद को सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर पार्टी के लोगों ने डंडे -लाठी से हमला किया जिसमें SP डॉ लाल उमेद सिंह ASP समेत 16 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं अभी मौके पर 200 पुलिसकर्मी को तैनात किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भोरमदेव थाना क्षेत्र के हरमो गांव में कुछ समय पहले गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के लोगों ने गांव के पूजा स्थल पर पार्टी का झंडा लगा दिया था जिसके बाद गांव के लोगों ने तय किया कि पूजा पाठ करने वाली जगह पर किसी भी पार्टी का झंडा नहीं होना चाहिए इसके बाद 14 फरवरी को धर्मगुरुओं ने पार्टी का झंडा हटा दिया था जब झंडे को हटाया गया तब भी पार्टी के लोगों ने इसका विरोध किया इसके बाद समाज के धर्मगुरु दुर्गे भगत के खिलाफ केस दर्ज की मांग रखी गई पार्टी के लोगों ने कहा था कि यदि कार्यवाही नहीं हुई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।

जब 15 – 20 दिन बीत जाने के बाद भी धर्म गुरुओं पर कोई कार्यवाही नहीं हुई तो शुक्रवार को पार्टी के करीब 800 से ज्यादा लोग राजानवा गांव पहुंचे और हाथ में लाठी लिए रैली निकालते हुए हरमो जा रहे थे इसी दौरान पुलिस ने इन्हें रास्ते में ही रोक लिया तो लोग पुलिसकर्मी पर भड़क गए और पथराव कर दिए इस मामले में SP ने कहा हम दोनों पार्टियों से बात करके हल निकालना चाहते थे मगर यह लोग नहीं आए इसी वजह से तकरार बढ़ी और स्थिति इतनी गंभीर हो गई।जिले में धारा 144 लागू कर दी गई है।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This