झुग्गी झोपड़ियों में लगी भीषण आग, कोई जनहानि नहीं, आग बुझाने के लिए लाए गए रोबोट

Must Read

Fierce fire broke out in slums, no casualties, robots brought to extinguish the fire

नई दिल्ली: गुरुवार देर रात दिल्ली के सुल्तानपुरी में स्थित झुग्गी-झोपड़ियों में भीषण आग लग गई. आग की इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है.

आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की 15 गाड़ियों यहां पर भेजा गया. इस दौरान दमकल की टीम ने रोबाट का सहारा लेकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया. अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है. शार्टसर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई गई है. टीम का कहना है कि आग की चपेट में करीब सौ झग्गियां आ गईं. यहां रह रहे लोगों को दूसरी जगह पर शिफ्ट किया गया है.

आग बुझाने के लिए रोबोट लाए

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के मंडल अग्निशमन अधिकारी ए.के. जायसवाल ने बताया कि आग बुझाने के लिए मौके पर दमकल की 15 गाड़ियां भेजी गई थीं. उन्होंने बताया कि हम रोबोट का उपयोग करके आग बुझाने का काम कर रहे हैं. अभी तक किसी के हताहत की खबर नहीं है.

Latest News

सरकार ने फिल्मों और OTT कंटेंटे के लिए नियमों में किया बदलाव, अब करना होगा ये काम

केंद्र सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेद तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण...

More Articles Like This