अश्लील भोजपुरी गानों पर होगी कार्यवाही, बिहार सरकार ने जारी किया आदेश

Must Read

Action will be taken on obscene Bhojpuri songs, Bihar government issued order

बिहार सरकार ने भोजपुरी गानों में अश्लीलता और जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की घोषणा की है।

बिहार विधानसभा में बुधवार को कांग्रेस की प्रतिमा कुमारी और अन्य की ध्यानाकर्षण सूचना पर गृह विभाग की ओर से जवाब देते हुए प्रभारी मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि सभी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भोजपुरी गानों में अश्लील और जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ शिकायत मिलने पर विधि सम्मत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

इसके साथ ही ऐसे गानों और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करने वालों के अवैधानिक और अमर्यादित कृत्यों पर निरोधात्मक विधि युक्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। सदस्यों की इस चिंता करने पर कि शिकायत के बावजूद दोषियों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं होती है, पर मंत्री यादव ने स्पष्ट किया कि शिकायत मिलने पर यदि पुलिस कार्रवाई नहीं करेगी तो दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Latest News

सरकार ने फिल्मों और OTT कंटेंटे के लिए नियमों में किया बदलाव, अब करना होगा ये काम

केंद्र सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेद तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण...

More Articles Like This