पश्चिम बंगाल में बढ़ रहा है एडिनोवायरस का कहर, अब तक 28 बच्चों की हुई मौत

Must Read

पश्चिम बंगाल में बढ़ रहा है एडिनोवायरस का कहर, अब तक 28 बच्चों की हुई मौत

बंगाल में जानलेवा एडिनो वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इसकी चपेट में आकर बुधवार को कोलकाता के बीसी राय अस्पताल में लगातार दूसरे दिन तीन और बच्चों की मौत हो गई। एक दिन पहले भी बीसी राय अस्पताल में तीन और कलकत्ता मेडिकल कालेज अस्पताल में दो बच्चों को लेकर कुल पांच बच्चों की मौत हुई थी।

इसी के साथ बंगाल में अब तक एडिनो वायरस से मरने वाले बच्चों की संख्या बढ़कर 28 हो गई है। बुधवार को मरने वालों में एक चार साल, एक 15 माह का और एक पांच दिन का शिशु बताया जा रहा है। डाक्टरों के अनुसार, तीनों को सर्दी, खांसी व बुखार के लक्षण के साथ अलग-अलग समय में भर्ती कराया गया था। बाद में जांच में सभी में निमोनिया व एडिनो वायरस की पुष्टि हुई थी।

इधर, इस जानलेवा वायरस से लगातार हो रही मौत के मद्देनजर राज्य के स्वास्थ्य सचिव नारायण स्वरूप निगम ने बुधवार को बीसी राय अस्पताल का दौरा किया। बेड की कमी की लगातार मिल रही शिकायतों के बीच उन्होंने इस अस्पताल में और 72 बेड बढ़ाने का निर्देश दिया है।

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This