India vs Australia Indore Test: तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया में होगी दो धाखर खिलाड़ियो की एंट्री, भारतीय टीम में मची खलबली

Must Read

India vs Australia Indore Test: There will be entry of two strong players in Australia in the third test, there is a stir in the Indian team

India vs Australia Indore Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का तीसरा टेस्ट मैच 1 मार्च से इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा. चार मैचों की टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया (Team India) शुरुआती दो मुकाबले जीतकर सीरीज में 2-0 से आगे है. बहरहाल, ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. दरअसल, कंगारू टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क के अलावा युवा स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन (Cameron Green) का तीसरे टेस्ट मैच में खेलना लगभग तय माना जा रहा है. सोशल मीडिया पर कैमरून ग्रीन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह नेट्स में गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं.

इंदौर टेस्ट में कैमरून ग्रीन की वापसी

कैमरून ग्रीन Cameron Green) नागपुर टेस्ट (Nagpur Test) और दिल्ली टेस्ट (Delhi Test) में कंगारू टीम के हिस्सा नहीं थे. दोनों खिलाड़ी चोट से पूरी तरह उबर नहीं पाए थे.  लेकिन अब दोनों खिलाड़ी मैदान पर वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का अबतक बेहद खराब प्रदर्शन रहा है. कंगारू टीम 4 टेस्ट मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 पीछे है. ऐसे में स्टीव स्मिथ के कप्तानी में ऑस्ट्रेलियाई टीम इंदौर टेस्ट में वापसी करने के इरादे से उतरेगी. तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क और कैमरून ग्रीन कंगारू टीम के लिए अहम खिलाड़ी हैं. दोनों खिलाड़ी अकेले दम पर मैच का रुख बदल सकते हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में वापसी करनी है तो इन दोनों खिलाड़ियों का खेलना बेहद जरूरी है.

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This