केंद्र सरकार ने घटाया टोल टैक्स, NHAI ने दी जानकारी, अब देने होंगे इतने रुपए

Must Read

Central government reduced toll tax, NHAI gave information, now this much money will have to be paid

नई दिल्ली। एक बार फिर हाइवे पर सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। अब से हाइवे पर सफर करने वालों को भारी भरकम टोल टैक्स नहीं भरना होगा। नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने टोल टैक्स के रेट्स में कटौती कर दी है।

NHAI ने दी जानकारी

NHAI ने टोल टैक्स को घटा दिया है, जिसके बाद दिल्ली, हरियाण और पंजाब के लोगों को बड़ी राहत मिल गई है. नेशनल हाइवे अथॉरिटी ने पानीपत-रोहतक नेशनल से आने-जाने वाले रूट पर टैक्स में कटौती की है। एनएचएआई की तरफ से बताया गया है कि डाहर गांव स्थित प्लाजा पर टोल के रेट को कम करने का फैसला लिया गया है। नई दरें 26 फरवरी से लागू हो गई हैं। बता दें पिछले साल 1 अप्रैल 2022 को टोल प्लाजा की दरों में इजाफा किया गया था, जिसको अब घटा दिया गया है।

इसके अलावा बस और ट्रक चालकों की बात करें तो इन लोगों को पहले एक तरफ से 320 रुपये और दोनों तरफ से 480 रुपये देने होते थे, वहीं, इसे अब कम करके 205 और 310 रुपये कर दिया गया है। तीन एक्सल वाले कमर्शियल व्हीकल को एक तरफ से 225 और दोनों तरफ से 340 रुपये खर्च करने होंगे। इसके साथ ही अन्य वाहनों के लिए भी टोल के नए रेट्स जारी कर दिए गए हैं।

Latest News

सरकार ने फिल्मों और OTT कंटेंटे के लिए नियमों में किया बदलाव, अब करना होगा ये काम

केंद्र सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेद तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण...

More Articles Like This