गांजा तस्करी पर पुलिस की कार्यवाही, 21 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद

Must Read

गांजा तस्करी पर  पुलिस की कार्यवाही, 21 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद

उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा के नेतृत्व मेें बस्तर पुलिस के द्वारा अपराधिक तत्वों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। इसी तारतम्य में अवैध मादक पदार्थ गांजा तस्कर पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को सफलता मिली है। ज्ञात हो कि थाना सिटी कोतवाली जगदलपुर को सूचना प्राप्त हुआ था कि एक व्यक्ति एन0एच0-30 आमागुड़ा चैक में प्रतिक्षालय पास अपने पास में एक सफेद रंग प्लास्टिक बोरी में भरा अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा रखकर बेचने हेतु परिवहन करने कि सूचना पर उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाॅल के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली एमन साहू के नेतृत्व में टीम गठित कर, कार्यवाही हेतु टीम रवाना किया गया था।

उक्त टीम के द्वारा आमागुडा चैक में पहुंचकर, घेराबंदी कर, संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ करने पर अपना नाम सुरजो भतरा का होना बताया। जिनके पास में रखे प्लास्टिक बोरी की तलाशी लेने पर 21 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा मिला। जिस संबंध में पूछताछ करने पर गांजा रखने का वैधानिक प्रत्युत्तर नही दिया गया। आरोपी का कृत्य एनडीपीएस एक्ट की परिधि में आने से गांजा जप्त किया गया है। मामले में आरोपी के विरूद्ध थाना सिटी कोतवाली में धारा 20(ख) एन0डी0पी0एस0 एक्ट के तहत अपराधिक प्रकरण पंजीबद्व कर, अनुसंधान में लिया गया। आरोपी के कब्जे से 21 किलोग्राम गांजा एवं नगदी रकम 530 रूपये को बरामद कर, जप्त किया जाकर गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया जा रहा है।

महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी-
निरीक्षक – एमन साहू
उप निरीक्षक – प्रमोद ठाकुर
सहा.उप निरी. – लंबोदर कश्यप, नीलाम्बर नाग
प्र.आर. – अनंतराम बघेल,उमेश चंदेल
आरक्षक – भूपेंद्र नेताम ,युवराज सिंह ठाकुर,रवि सरदार, हरीश कोर्राम, विनोद खेस एवं इंद्रजीत पोर्ते

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This