Turkey-Syria Earthquake Updates: तुर्किए और सीरिया में हिली धरती, 14 दिन बाद फिर आया भूकंप, मची भारी तबाही

Must Read

Turkey-Syria Earthquake Updates: Earthquake again after 14 days in Turkey and Syria, huge devastation

Turkey-Syria Earthquake Updates: तुर्किए और सीरिया की धरती एक बार फिर भूकंप के झटके से हिल गई. तुर्किए में 14 दिन बाद सोमवार (20 फरवरी) को एक बार फिर से भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप में 3 लोगों की मौत हो गई है. 200 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं.

रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई है. अनादोलु एजेंसी ने तुर्किए के आंतरिक मंत्री सुलेमान सोयलू के हवाले से बताया कि तुर्किए के दक्षिणी हटे प्रांत में आए दो ताज़ा भूकंप के बाद कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई और 213 अन्य घायल हो गए.

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This