10 साल पहले बने आधार कार्ड को अपडेट कराना हुआ जरूरी

Must Read

10 साल पहले बने आधार कार्ड को अपडेट कराना हुआ जरूरी

आधार कार्ड हमारी पहचान का जरूरी दस्तावेज है, इसके बिना कोई भी वित्तीय काम करना आसान नहीं है। बैंक अकाउंट खोलने से लेकर किसी तरह की सरकारी योजना का लाभ उठाने तक आधार कार्ड बेहद जरूरी है। इसलिए ये आवश्यक है कि आधार कार्ड पर दी गई जानकारी पूरी तरह से ठीक होनी चाहिए। आधार कार्ड पर किसी भी तरह की गलती आपके लिए मुसीबत बन सकती है।

अब आधार कार्ड को लेकर सरकार की ओर से दिशा-निर्देश लागू किए गए हैं। इसके मुताबिक, यदि आपका आधार कार्ड दस साल पहले बना था और इसे अपडेट नहीं किया गया है तो अब आपको इसे अपडेट कराने की जरूरत है। सरकार की ओर से कहा गया है कि ‘यदि आपका आधार दस साल पहले बना था और इसे अपडेट नहीं किया गया है, तो आपसे अनुरोध किया जाता है कि आप अपनी ‘पहचान के प्रमाण’ और ‘पते के प्रमाण’ के दस्तावेजों को अपलोड कर इसे फिर से सत्यापित करें।’ बता दें, ऑनलाइन अपडेट करने का शुल्क 25 रुपये और ऑफलाइन के लिए 50 रुपये है।

Latest News

सरकार ने फिल्मों और OTT कंटेंटे के लिए नियमों में किया बदलाव, अब करना होगा ये काम

केंद्र सरकार ने सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पाद (विज्ञापन का प्रतिषेद तथा व्यापार और वाणिज्य, उत्पादन, प्रदाय और वितरण...

More Articles Like This