जंगली सूअर के शिकार के लिए बिछाया गया था विस्फोटक पदार्थ,चपेट में आया नाबालिक

Must Read

जंगली सूअर के शिकार के लिए बिछाया गया था विस्फोटक पदार्थ,चपेट में आया नाबालिक

कोरबा – कोरबा से लगभग 18 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत अजगरबहार ग्राम टोकाभाठा क्षेत्र में पहाड़ी कोरबा के 7 साल के बालक की मौत इस कदर हुई की सुन लोगों के रोंगटे खड़े हो जाएंगे, पहाड़ी कोरवा बालक बिहानु पिता स्व. भिखु राम 7 वर्ष अपने बड़े भाई रामप्रसाद के साथ महुआ बीने खेत में गया था, तभी रास्ते में चॉकलेट नुमा विस्फोटक पदार्थ पड़ा देख बिहानु चॉकलेट समझ विस्फोटक पदार्थ को खाने की कोशिश की जिसके बाद बिहानु के ही मुंह में विस्फोट हो गया और तत्काल बिहानु की मौत हो गई, मौजूद बालक के बड़े भाई ने घर पहुंच बिहानु की मौत की खबर बताई सुन परिवार के लोगों का बुरा हाल है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के ही कुछ लोगों ने जंगली सूअर जैसे जानवर को शिकार के लिए बारूद बिछाई गई थी, लेकिन बदकिस्मती यह रहा कि कोई जंगली जानवर विस्फोटक के चपेट में नहीं आया जबकि गांव के ही 7 वर्ष का बालक शिकार हो गया, सूचना मिलने के बाद बाल्को थाना घटनास्थल पर पहुंच बालक की मौत का पंचनामा जांच कर रही, सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिर गांव में ही विस्फोटक पदार्थ आया तो आया कैसे जो जांच की विषय है।

Latest News

शाम को व्हाट्सएप पर भेजा मैसेज, सुबह होते ही मौके पर पहुंच गए तहसीलदार, हाईकोर्ट ने कार्रवाई पर लगाई रोक

बिलासपुर। तहसीलदार ने शाम 6 बजे व्हाट्सएप में बेदखली नोटिस भेजा और अगले दिन सुबह कार्रवाई प्रारंभ कर...

More Articles Like This