शहरी क्षेत्र में बनाए जायेंगे औद्योगिक पार्क, कैबिनेट बैठक में बनाए जायेंगे नीति

Must Read

शहरी क्षेत्र में बनाए जायेंगे औद्योगिक पार्क, कैबिनेट बैठक में बनाए जायेंगे नीति

छत्‍तीसगढ़ के बालोद जिले के गुरुर ब्‍लाक पहुंचे मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि 29 जगह गोबर से पेंट बनाने का प्रयास किया गया है। रूरल के बाद अब शहरी क्षेत्र में औद्योगिक पार्क बनाये जाएंगे। ताकि युवाओं को रोजगार मिल सके। सोमवार को कैबिनेट बैठक है। जिसमें एक लघु नीति बनाई जाएगी। किसानों ने इस बार रिकार्ड तोड़ा है। हम तो चाहते हैं कि गर्मी के भी धान को खरीद ले। लेकिन केंद्र सरकार जो फाइल रोक कर बैठी है, केंद्र उसकी अनुमति दे। ताकि हम धान से पेट्रोल बना सके।

70 हजार हेक्टेयर में कोदो-कुटकी की बोआई हुई है। हमारा रकबा, उत्पादन सब बढ़ा है। मिलेट्स को मध्यान भोजन में जोड़ने की अनुमति केंद्र ने दी है। सीएम ने ग्राम पंचायत सोरर में सरपंच की मांग पर 20 लाख रुपये सार्वजनिक भवन के लिए, 10 लाख रुपये सीसी रोड के लिए, ग्राम पंचायत अर्जुनी में भवन के लिए 10 लाख और समाज की मांग पर भवन बनाने के लिए 50 लाख रुपये देने की बड़ी घोषणा की।

दरअसल, सीएम भूपेश बघेल गुरुर ब्‍लाक के ग्राम सोरर पहुंचे। हैलीपेड में पहुचते ही विधायक संगीता सिन्हा, पूर्व विधायक भैय्याराम सिन्हा, समाज के पदाधिकारियों सहित आइजी डा आनंद छाबड़ा, कलेक्टर कुलदीप शर्मा, एसपी डा जितेंद्र यादव ने पुष्पगुच्छ देकर आत्मीय स्वागत किया। जिसके बाद मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने ग्राम में स्थित छछान छाड़ू देव मंदिर और माता बहादुर कलारिन मंदिर पहुंच पूजा अर्चना की।

इसके बाद सीएम बघेल कार्यक्रम स्थल पहुंचे और वहां माता बहादुर कलारिन के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की शुरुआत राज्यगीत के साथ हुई। जिसके बाद सीएम बघेल में मंच से हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया। वहीं सामाजिक के पदाधिकारियों ने सीएम बघेल को हार पहनाकर जोरदार स्वागत किया।

विधायक संगीता सिन्हा ने मंच से संबोधन करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सभी वर्गों के लिए काम कर रहे हैं। चाहे महिला हो, या युवा हो या बुजुर्ग हो सभी वर्ग के लिए काम कर रहे हैं। विश्व में छत्तीसगढ़ का नाम गूंज रहा हैं। गोधन न्याय योजना को आज विदेशों में भी सराहा जा रहा है। बालोदगहन से झलमला तक नहर में डामरीकरण करने की मांग की है।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This