साउथ अफ्रीका के द्वारा 12 चीतों की एक और खेप कूनो नेशनल पार्क भेजी जा रही है

Must Read

साउथ अफ्रीका के द्वारा 12 चीतों की एक और खेप कूनो नेशनल पार्क भेजी जा रही है

मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में साउथ अफ्रीका से 12 चीतों की एक और खेप आने वाली है इंडियन एयर फोर्स का विशेष विमान C-17 ग्लोबमास्टर चीतों को लेने के लिए सुबह ही साउथ अफ्रीका के लिए जा चुकी है यह विमान आज रात 8:00 बजे साउथ अफ्रीका से चीतों को लेकर रवाना होगा और 18 फरवरी की सुबह 10 बजे ग्वालियर एयरपोर्ट पर लैंड करेगी।

इस बार साउथ अफ्रीका से आने वाले चीतों में 7 नर और 5 मादा है इन्हें वेटरनरी डॉक्टर और चीता एक्सपर्ट डॉक्टर लारेल की मौजूदगी में लाया जा रहा है। साउथ अफ्रीका से आने वाले चीतों का स्वागत करने के लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव कूनो नेशनल पार्क में मौजूद रहेंगे।

Latest News

Pitra Paksha 2024: पितृ पक्ष में आपको सपने में दिखे ये सभी चीजें तो जाने क्या है इसका इशारा

पितृपक्ष शुरू हो चुका है. 2 अक्टूबर तक पितरों के श्राद्ध और तर्पण किए जा सकेंगे. इस दौरान अगर,...

More Articles Like This