अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को मिली बड़ी सफलता…

Must Read

अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को मिली बड़ी सफलता…

सारंगढ़: एसपी राजेश कुकरेजा, अति० पुलिस अधीक्षक  माहेश्वर नाग, एसडीओपी स्नेहिल साहू के कुशल मार्ग दर्शन में टीम गठित कर थाना प्रभारी कोतवाली विन्टन साहू, थाना प्रभारी कोसीर विजय पैकरा के नेतृव्य में अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाया गया।पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 20.09.2022 को सूचक सुरेश बंजारे पिता भोजराम बंजारे उम्र 39 वर्ष सा० छर्रा थाना सारंगढ़ के द्वारा मर्ग इंटीमेशन चाक कराया कि इसके गांव में महानदी में एक अज्ञात पुरूष उम्र 30 वर्ष का शव किनारे में पड़ा है कि रिपोर्ट पर थाना सारंगढ मे मर्ग क 97/2022 धारा 174 जा०फ़ौ० कायम कर शव पंचनामा कार्यवाही किया गया।पंचनामा के दौरान मृतक की पहचान लीलेश साहू पिता रामजी साहू ग्राम डेरागढ थाना बाराद्वार हा०मु० खरसिया के रूप में हुई, परिजन को तलब कर शव का पीएम सीएचसी सारगढ़ से कराया गया। जिसमे डाक्टर द्वारा मृतक के मृत्यु के संबंध में स्पष्ट राय नही दे कर विसरा प्रीजर्व कर रासायनिक परीक्षण, डायटम टेस्ट, एवं हिस्ट्रो पैथोलॉजी परीक्षण कराने की राय देने पर पृथक पृथक एफएसएल बिलासपुर, रायपुर भेजकर परीक्षण कराया गया।

प्रकरण में मृतक लीलेश साहू के मोबाईल नम्बर का सीडीआर साईबर सेल से प्राप्त कर अवलोकन पश्चात् संदेही रविशंकर साहू उर्फ़ दारासिंह साहू एवं बोधराम साहू उर्फ दादू पिता बैसाखू साहू को तलब कर पूछताछ करने पर पाया गया कि मृतक लीलेश साहू के द्वारा संदेही बोधराम साहू से 10,000 रू एवं रविशंकर साहू से 50,000रू घटना के 02 वर्ष पूर्व कम्पनी मे नौकरी लगा देने के नाम से लिया था जो नौकरी नही लगाया न ही पैसा वापस कर रहा था।संदेहीयो द्वारा कई बार मृतक को पैसा वापस करने हेतु बोला गया लेकिन मृतक के द्वारा पैसा वापस नहीं किया गया। ग्राम हसौद मे हरिशंकर साहू की पत्नी के दशगात्र कार्यक्रम के दौरान दोनों संदेहियों की नौकरी लगाने के पैसे को लेकर आपस में चर्चा हुई एवं मृतक द्वारा पैसे नही लौटाने पर रविशंकर साहू के द्वारा बोधराम साहू के पास लीलेश साहू को जान से मारने की बात कहा गया था। ग्राम छपोरा मे रविशंकर साहू के द्वारा मृतक लीलेश साहू से पैसा को लेकर झगडा विवाद किया और लीलेश साहू से रंजिश रखे थे कि दिनांक 18.09.2022 को ग्राम हसौद मे मृतक लीलेश साहू, घुमते हुए रविशंकर साहू को मिला जिसे मारने की बात मन में छान कर रखते हुए दारू पिलाने का लालच देकर हसौद शराब भटठी से शराब खरीद कर मृतक के मो0सा0 मे बैठकर ग्राम सिंघनपुर बैराज पहुंचे जहाँ बोधराम साहू भी मौके पर पहुंचा सिंघनपुर बैराज के उपर तीनो मिलकर शराब पीये रविशंकर साहू के द्वारा लीलेश साहू के शराब के गिलास मे बेहोश करने के लिए सुहागा मिला दिया, जिसे लीलेश पीने के बाद मदहोश हो गया तब पैसे की बात को लेकर मृतक बोधराम साहू व रविशंकर साहू के मध्य झगडा विवाद हुआ फिर दोनो संदेहियो ने मिलकर जान से मारने की नियत से बैराज के उपर से महानदी के बहती बाढ पानी में मृतक लीलेश साहू को फेंककर हत्या किये है। जो सदहियो रविशंकर साहू उर्फ दारासिंह साहू पिता विजय कुमार साहू उम्र 28 वर्ष सा० हसौद थाना हसौद एवं बोधराम साहू उर्फ पड़ उर्फ दादू पिता बैसाखू राम साहू उम्र 28 वर्षे सा० सेन्दूरस थाना मालखरौदा जिला सक्ति विरुद्ध धारा 302,201,34 भादवि0 का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध कायम कर आरोपियो का मेमोरण्डम पर आरोपी रविशंकर साहू उर्फ दारासिंह से मृतक के मोटर सायकल बजाज प्लसर के चाबी एवं आरोपी बोधराम साहू उर्फ दादू से घटना दिनांक को प्रयुक्त किये बजाज डिस्कवर को जप्त किया गया है।

प्रकरण में आरोपी को गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में कोतवाली सारंगढ़ प्रभारी श्री विन्टन साहू कोसीर प्रभारी विजय पैकरा, स००नि० नंदराम साहू थाना कोसीर, प्र0आर0-1117 टीकाराम खटकर कोतवाली सारंगढ़, आरक्षक- कन्हैया खुटे, पवन बंजारे, पुरुषोत्तम राठौर, महिला आरक्षक आरती गोस्वामी कोतवाली सारंगढ़ जीतराम लहरे, लुकेश्वर पटेल थाना कोसीर का सराहनीय योगदान रहा।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This