बालक आश्रम के छात्र ने की आत्महत्या, सुसाइड का कारण अज्ञात

Must Read

Balak Ashram student commits suicide, reason for suicide unknown

दंतेवाड़ा के कुआकोंडा ब्लाक के हितावर में चलने वाले बुरगुम बालक आश्रम के छात्र ने आत्महत्या कर ली है। मृतक छात्र आठवीं क्लास में पढ़ता था। वहीं आत्महत्या करने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।

आश्रम के कमरे में ही छात्र मनोज कडती कडमपाल गांव का रहने वाला था जो बुरगुम आवासीय विद्यालय में रह कर पढ़ाई करता था। छात्र के आत्महत्या के बाद आश्रम अधीक्षक कैसी नाग ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी। जिसके बाद कुआकोंडा पुलिस बंद कमरे से शव का पंचनामा कर आगे के कार्यवाही की जा रही है। बता दें मृतक छात्र के स्वजनों को इसकी सूचना दे दी गई है। दरअसल, जिले के कुआकोंडा ब्लाक के बालक बुरगुम में अध्ययनरत छात्र मनोज कड़ती ने अपने शयनकक्ष में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

जानकारी के अनुसार मृतक छात्र सुबह आश्रम शाला से बाहर स्कूल भी पढ़ने गया था। पर दोपहर के बाद मनोज स्कूल नहीं गया और देर शाम जब स्कूल की पूरी छुट्टी में गणना हुई तो एक छात्र लापता था। जिसके बाद आश्रम शाला के अंदर जाकर देखा गया तो, पता चला कि स्कूल यूनिफार्म में मनोज कड़ती ने अपने ही शयनकक्ष में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This