नए स्टेडियम के लिए आये 12 प्रस्ताव, मैदान चयन के लिए निरीक्षण शुरू

Must Read

12 proposals came for new stadium, inspection started for ground selection

रायपुर। नवा रायपुर और आसपास के क्षेत्र में नए स्टेडियम के लिए 12 प्रस्ताव छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (सीएससीएस) के पास आए हैं।

दरअसल, 40 एकड़ जमीन पर संघ अपना स्टेडियम बनाने की तैयारी में है। संघ ने जमीन खरीदने का टेंडर जारी किया था। आए प्रस्तावों के आधार पर संघ की टीम ने मैदान चयन के लिए निरीक्षण शुरू कर दिया है। जमीन फाइनल होने के बाद काम शुरू होगा। इस स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय स्तर के बनाने के साथ यहां अकादमी भी चलाने की है ताकि यहां मैच भी हो सकें और खिलाड़ियों को सारी आधुनिक सुविधाएं मिलें। स्टेडियम में अभ्यास पिच के साथ ड्रेसिंग रूम, फिटनेस सेंटर और हाइटेक उपकरण होंगे।

एक टीम जल्द ही दूसरे राज्यों में बने स्टेडियम और अकादमी को देखने के लिए जाएगी। बताया गया है कि दिल्ली, पांडिचेरी, मोहाली और बेंगलुरू के निरीक्षण के बाद निर्माण की योजना तैयार की जाएगी। पिच और ग्राउंड को पहले तैयार किया जाएगा। बिल्डिंग बनने में समय लगेगा।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This