’’मेरा मत मेरा भविष्य’’ विषय पर आधारित प्रतियोगिता के विजेताओं को कलेक्टर ने किया सम्मानित

Must Read

’’मेरा मत मेरा भविष्य’’ विषय पर आधारित प्रतियोगिता के विजेताओं को कलेक्टर ने किया सम्मानित

जगदलपुर – भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली द्वारा प्रत्येक वोट के महत्व पर जोर देने के लिए 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर 25 जनवरी 2022 को राष्ट्रीय जागरूकता प्रतियोगिता ’’मेरा मेटर भविष्य’’ विषय पर ऑनलाईन कार्यक्रम का आयोजन 25 जनवरी से 15 मार्च 2022 तक किया गया था।

पांच विधाओं में आयोजित इस प्रतियोगिता में गीत, वीडियो पोस्टर, स्लोगन और क्वीज शामिल थे। जिसमें प्रतिभागियों ने बढ़ चढकर हिस्सा लिया। जिसमें बस्तर जिले से अभय एम सेमदेकर और आशीष सामंत को स्लोगन प्रतियोगिता में विशेष उल्लेख के रूप में पुरूस्कृत किया गया। जिन्हें बुधवार 15 फरवरी को कलेक्टर चंदन कुमार द्वारा प्रमाण पत्र एवं 02 हजार रूपए से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी  हितेश बघेल सहित निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित थे।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This