बेवफा प्रेमिका के घर मे प्रेमी ने खाया जहर, अस्पताल में भर्ती

Must Read

Lover consumed poison at unfaithful girlfriend’s house, hospitalized

यूपी। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में वैलेंटाइन डे पर शादीशुदा प्रेमिका की बेवफाई से आहत होकर प्रेमी ने प्रेमिका की दहलीज पर खुदकुशी करने की कोशिश की.

जानकारी के मुताबिक प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने चाकू लेकर उसके घर पहुंचा और उसने अपनी प्रेमिका को साथ चलने के लिए कहा. प्रेमिका ने साथ जाने से इनकार कर दिया तो प्रेमी ने मौके पर ही जहरीला पदार्थ खा लिया. इस दौरान गांव के लोग इकट्ठा हो गए और तुरंत ही उसे नजदीक के अस्पातल में भर्ती कराया और पुलिस को घटना की सूचना दी. यह घटना जिले के बिलग्राम इलाके के दुर्गांगंज गांव की है.

बताया जा रहा है कि शादीशुदा प्रेमिका पिछले कई सालों से अपने मायके में रह रही है. ततौरा गांव का रहने वाला सुधीर कुमार वैलेंटाइन डे पर अपनी शादीशुदा प्रेमिका के घर पहुंचा और अपने प्रेम का हवाला देकर साथ चलने के लिए कहा. इस दौरान उसने गांव वालों के सामने ही अपने प्रेम संबंध का खुलासा किया. लेकिन प्रेमिका ने उसके साथ चलने से इनकार कर दिया तो प्रेमी सुधीर ने जहर खा लिया.

मेडिकल कॉलेज में भर्ती सुधीर ने बताया कि वह अपनी प्रेमिका के पति के साथ राजस्थान में नौकरी करता था. इस दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी प्रेमिका अपने पति से अलग हो गई और अपने मायके में आकर रहने लगी. दोनों की लगातार बातें होती रहीं और एक दूसरे के साथ जीने मरने की कसम खाने लगे.

सुधीर के मुताबिक वह प्रेमिका का सारा खर्चा उठाता था. सोमवार को वह प्रेमिका से मिला था और वैलेंटाइन डे पर मिलने के लिए भी कहा था. जब वह नहीं मिली तो वह उसके गांव पहुंच गया और अपनी मोहब्बत का सबके सामने इजहार कर दिया.

इस मामले पर सीओ विकास जायसवाल ने बताया कि ततौरा गांव का रहने वाला एक व्यक्ति किसी से मिलने गया था. इस दौरान उसने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. पुलिस ने तत्काल उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया. प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का मामला लग रहा है. इस की गहराई से जांच की जा रही है उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This