India vs Australia 1st Test: मैच के दूसरे दिन भी रहा भारत का दबदबा, रोहित ने जड़ा शतक, जडेजा और अक्षर शानदार अर्धशतक के साथ अभी भी क्रीज पर

Must Read

India vs Australia 1st Test: India’s dominance continued on the second day of the match, Rohit scored a century, Jadeja and Akshar still at the crease with brilliant half-centuries

India vs Australia 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया (Team India) का दबदबा रहा. भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट खोकर 321 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया इस मैच में 144 रनों की बढ़त ले ली है. भारत के लिए रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और अक्षर पटेल (Axar Patel) ने शानदार अर्धशतक लगाकर नाबाद हैं. जडेजा 66 रन और अक्षर 52 बनाए हैं. वहीं रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने दूसरे दिन शानदार शतक लगाया. उन्होंने 120 रनों की दमदार पारी खेली.

India vs Australia 1st Test: टीम इंडिया ने मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी में एक विकेट पर 77 रन से आगे खेलना शुरू किया. मैच के दूसरे दिन भारत ने अपना दूसरा विकेट नाइटवॉचमैन उतरे रविचंद्रन अश्विन के रूप में गंवाया. अश्विन 23 रन बनाकर आउट हुए. डेब्यू मैच खेल रहे स्पिनर टॉड मर्फी (Todd Murphy ) ने अश्विन को शिकार बनाया.

India vs Australia 1st Test: इसके बाद टॉड मर्फी ने भारत को तीसरा झटका के चेतेश्वर पुजारा के रूप में दिया. पुजारा 7 रन पर कैच आउट हुए. नागपुर टेस्ट के दूसरे दिन लंच तक टीम इंडिया का दबदबा रहा, लेकिन लंच के बाद पहली ही बॉल पर टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा. टॉड मर्फी ने विराट कोहली को 12 रनों पर पवेलियन भेजा.

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This