दो दिवसीय सीआरपी प्रशिक्षण संपन्न,महिलाओं को जागरूक कर अन्य गतिविधियों की दी गई जानकारी

Must Read

दो दिवसीय सीआरपी प्रशिक्षण संपन्न,महिलाओं को जागरूक कर अन्य गतिविधियों की दी गई जानकारी

सूरजपुर- दीनदयालय अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन सूरजपुर द्वारा कलेक्टर इफ्फत आरा के मार्गदर्शन एवं नगरपालिका अध्यक्ष  के.के. अग्रवाल एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी बसंत बुनकर के निर्देशन में दो दिवसीय 30 सीआरपी प्रशिक्षण आश्रय स्थल में सम्पन्न हुआ।

प्रशिक्षण में सूरजपुर जिला अंतर्गत सभी 6 नगरीय निकायों के सीआरपी लोगों को मिशन प्रबंधक प्रवीन घोष एवं राष्ट्रीय ग्रामीण मिशन के मिशन से आए अतिथि प्रशिक्षक गायत्री राजवाड़ें एवं सुनीता राजवाड़े के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया ।प्रशिक्षण में महिलाओं को जागरूक करने, शहरी आजीविका ज्योतिष के सामाजिक गतिशीलता एवं संस्थागत विकास घटक अंतर्गत स्व सहायता समूह का गठन, पंचसूत्र, तीन माड्यूल, रजिस्टर रख-रखाव, स्व सहायता समूह को आवर्ति निधि, समुह ऋण, बैंक लिकेंज, क्षेत्रीय संगठन का गठन, क्षेत्र स्तरीय संगठन को आवर्ति निधि, शहर स्तर का संगठन का गठन के अलावा शहरी पथ विक्रेताओं हेतु योजनायों सहित शासन की अन्य योजनाओं की भी विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए एवं समूह की महिलाओं को इन योजनाओं से लाभांवित करने हेतु बताया गया।

कार्याक्रम के द्वितिय दिवस में श्रम कार्यालय के अधिकारी तिलेष्वरी राजवाड़े एवं डोलामणी मांझी द्वारा सीआरपी को मोबाईल एप केे माध्यम से समूह के सभी पात्र महिलाओं के श्रम कार्ड बनाने हेतु विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया और अधिक से अधिक श्रम कार्ड बनाने हेतु प्रोत्साहित किया गया।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This