श्रीमद् भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ का कलश यात्रा के साथ आज से होगा सुभारंभ

Must Read

श्रीमद् भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ का कलश यात्रा के साथ आज से होगा सुभारंभ

हसौद।श्रीमद् भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ का भव्य आयोजन मरघट्टी निवासी तिहारू कश्यप एवम परिवार द्वारा कराया जा रहा है। कथा का भव्य सुभारंभ 11 फरवरी से कलश यात्रा के साथ किया जा रहा है,कलश यात्रा के साथ प्रारंभ कथा 18 फरवरी तक चलेगी। आयोजककर्ता तिहारू कश्यप के पौत्र हसौद ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष कुशल कश्यप ने बताया कि ग्राम सहित आसपास के श्रद्धालु शनिवार से आगामी 7 दिनों तक श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण कर सकेंगे।कश्यप परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का कथावाचिका पूज्य पंकजा दीदी और पूज्य प्रज्ञा दीदी के मुख से भागवत कथा रूपी अमृत का रसपान श्रद्धालु करेंगे।

आयोजनकर्ता कश्यप ने बताया कि श्रीकृष्ण के जीवन चरित्र को सुनने मात्रा से लोगो के जीवन मे एक नई ऊर्जा का संचार हो जाता है। लोग बुरे कर्मो को त्याग अच्छे कर्मों की ओर बढ़ने लगते है। भागवत महापुराण के श्रवण करने से लोग स्वर्ग की अनुभूति करने लगते है। भागवत कथा सुनने से लोगो में आपसी भाई चारा बढ़ता है। घर परिवार समृद्घि की ओर बढ़ते हैं। घर और परिवार के लोग खुशहाल होते है जीवन मे चल रही अनेक प्रकार के दुख कलह से लोगो को मुक्ति मिलती है। इसी लिए लोगो को जहाँ भी मौका मिले भागवत पुराण का कथा सुनने चाहिए, साथ उन्होंने ने आने वाले दिनों में होने वाली प्रसंग के बारे में बताया जिसमे आने वाले दिनों में सती चरित्र, भरत चरित्र, वामन अवतार, श्रीकृष्ण जन्म, कृष्ण बल चरित्र, रूखमणी विवाह जैसे कई प्रसंग आने वाले दिनों में पूज्य कथावाचिकाओ द्वारा कथावाचन किया जाएगा। इस श्रीमद भागवत महापुराण में रोज सैकड़ो की संख्या में कथा सुनने के लिए श्रद्घालुओ को उपस्थित होने का आग्रह किया हैं।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This