आपके द्वार आयुष्मान अभियान के तहत शेष बचे हुए हितग्राहियों का बनेगा नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड

Must Read

आपके द्वार आयुष्मान अभियान के तहत शेष बचे हुए हितग्राहियों का बनेगा नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड

रायगढ़,जिला कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशन पर जिले में आपके द्वार आयुष्मान अभियान के चतुर्थ चरण अंतर्गत शेष बचे हुए हितग्राहियों का नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। जिले में अब तक अभियान अंतर्गत कुल 10 लाख 86 हजार 980 राशन कार्ड जनसंख्या में से 6 लाख 19 हजार 318 हितग्राहियों का 57 प्रतिशत आयुष्मान कार्ड पंजीयन किया जा चुका है। शेष बचे हुए हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाये जाने हेतु सीएससी ई-गर्वेनेस, जिले में पंजीकृत चिकित्सालयों, कियोस्क ऑपरेटरों एवं क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं का भी सहयोग लिया जाएगा। इस अभियान के दौरान आयोजित शिविरों में पात्र हितग्राही परिवारों के सदस्यों को मितानिन, स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, पंचायत एवं वार्ड कर्मचारियों के सहयोग से मोबिलाईज किया जाएगा। जिसके एवज में राज्य कार्यालय रायपुर से प्रति आयुष्मान कार्ड 5 रुपये प्रोत्साहन राशि प्रदाय किए जाने का प्रावधान किया गया है।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This