छत्तीसगढ़ से अपहृत किशोरी गुजरात से बरामद, आरोपी युवक अपहरण और दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार

Must Read

Teenager kidnapped from Chhattisgarh recovered from Gujarat, accused youth arrested in kidnapping and rape case

कोरबा। गुमशुदा हुई किशोरी की तलाश हरदी बाजार थाना पुलिस ने गुजरात में पूरी कर ली है। अपहरण का मामला दर्ज कर थाना प्रभारी एसआई मयंक मिश्रा के नेतृत्व में तलाश में जुटी पुलिस ने गुजरात में उसे आरोपी युवक के कब्जे से बरामद किया। पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाए जाने के कथन उपरांत अन्य धाराओं को जोड़ते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल दाखिल करा दिया गया है।

दिनांक 12.01.2023 को प्रार्थी ने थाना हरदीबाजार उपस्थित आकर इस आशय का रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी की पुत्री को दिनांक 08.01.2023 को ग्राम भलपहरी से कोई अज्ञात व्यक्ति अपहरण कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना हरदीबाजार में अपराध क्रमांक 15/2023 धारा धारा 363 भादवि. कायम कर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर मर्गदर्षन प्राप्त करने पर आरोपी की त्वरित गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। प्रकरण की विवेचना के दौरान संदिग्ध विजेन्द्र कुमार रात्रे द्वारा अपहृता को गुजरात ले जाने की जानकारी प्राप्त होने पर पुलिस अधीक्षक उदय किरण को हालात से अवगत कराकर मार्गदर्शन प्राप्त करने पर आरोपी की गिरफ्तारी व पीड़ित बालिका की बरामदगी हेतु विशेष पुलिस टीम गठित कर गुजरात भेजा गया जो विषेष टीम द्वारा ग्राम पत्थापुर थाना खेड़ा, जिला खेड़ा गुजरात से पीड़ित बालिका को आरोपी के कब्जे से बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लाया गया।

पीड़िता से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा जबरदस्ती अपने साथ गुजरात ले जाना और इस दौरान कई बार दुष्कर्म करना बतायी। आरोपी के विरूद्ध प्रकरण में धारा 366, 376 भादवि.,4 पॉक्सो अधिनियम जोड़कर आरोपी विजेन्द्र कुमार रात्रे पिता बुधवार रात्रे उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम भलपहरी थाना हरदीबाजार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

Latest News

छत्तीसगढ़ में 13 डिप्टी कलेक्टरों को मिली नियुक्ति, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश, देखें लिस्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने शनिवार को राज्य प्रशासनिक सेवा के 13 डिप्टी कलेक्टरों की नियुक्ति का आदेश जारी किया...

More Articles Like This