ACB की बड़ी कार्रवाई, RVPNL के कई घूसखोरों को रंगे हाथो दबोचा

Must Read

Big action by ACB, many bribe takers of RVPNL caught red handed

जयपुर: उदयपुर और जयपुर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी ने राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड (RVPNL) के 2 XEN, 1 AEN और एक ठेकेदार ट्रैप को ट्रैप किया है।

जानकारी के अनुसार, XEN कुंजबिहारी गुप्ता, XEN जिनान, AEN विपिन चौहान और ठेकेदार कल्पन व्यास को ट्रैप कर 1.25 लाख की घूस लेते दबोचा।

ASP बजरंग सिंह शेखावत की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया

इन लोगों ने ट्रांसफर कराने की एवज में घूस मांगी थी। ASP बजरंग सिंह शेखावत की टीम ने कार्रवाई को अंजाम दिया। कार्यवाहक DG हेमंत प्रियदर्शी, ADG दिनेश MN के निर्देश पर ये कार्रवाई की गई है।

अतिरिक्त महानिदेशक (एसीबी) हेमंत प्रियदर्शी ने कहा कि जैन ने चौहान और बिचौलिए कप्लवन व्यास के माध्यम से गुप्ता को उदयपुर से बाहर स्थानांतरित नहीं करने के लिए 1.25 लाख रुपये की रिश्वत दी थी। चारों को गिरफ्तार कर भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Latest News

Anil Ambani: रिलायंस इंफ्रा में 3 हजार करोड़ रुपये की इक्विटी निवेश

. एक शेयर के एक हिस्से के लिए. यह किया जाएगा. इसमें से 1,104 करोड़ रुपये का निवेश रिलायंस...

More Articles Like This