न्यू ट्रांसपोर्ट नगर संबंधी प्रकरण के विस्तृत परीक्षण के लिए नौ सदस्यीय समिति का गठन

Must Read

न्यू ट्रांसपोर्ट नगर संबंधी प्रकरण के विस्तृत परीक्षण के लिए नौ सदस्यीय समिति का गठन

कोरबा- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की निर्देशानुसार बरबसपुर में न्यू ट्रांसपोर्ट नगर प्रस्तावित हुआ है जिसके प्रकरण के विस्तृत परीक्षण के लिए सचिव स्तर की 9 सदस्य समिति का गठन किया गया है। गठित 9 सदस्य समिति न्यू ट्रांसपोर्ट नगर स्थल के संबंध में जांच परीक्षण कर शासन को रिपोर्ट सौंपेगी।

बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 14 जनवरी 2023 को पाली में मीडिया से बातचीत की, मीडिया से चर्चा के दौरान ट्रांसपोर्ट नगर स्थल को लेकर सचिव स्तर के अधिकारियों की समिति का गठन कर जांच करने की बात कही थी। मुख्यमंत्री के निर्देशों का पालन करते हुए सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा नौ सदस्यीय समिति गठित कर दी गई है।

समिति में प्रमुख सचिव वन विभाग को अध्यक्ष बनाया गया है। इसके साथ हीसमिति में भारसाधक सचिव राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, भारसाधक सचिव नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, भारसाधक सचिव परिवहन विभाग, भारसाधक सचिव खनिज साधन विभाग, उप सचिव आवास एवं पर्यावरण विभाग, संचालक नगर तथा ग्राम निवेश, प्रतिनिधि पर्यावरण संरक्षण मण्डल सदस्य होंगे। कलेक्टर कोरबा उक्त समिति के सदस्य सचिव होंगे। उपरोक्त समिति का नोडल विभाग परिवहन विभाग बनाया गया है।

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This