जंगल मे मिला 70 वर्षीय हथिनी का शव, अधिकारियो ने मौत के बारे में कही ये बात

Must Read

Dead body of 70-year-old elephant found in the forest, officials said this about the death

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के जंगल में करीब 70-वर्षीय हथिनी का शव मिला है। अधिकारियों को संदेह है कि उनकी मौत उम्र संबंधी जटिलताओं के कारण हुई। एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी के मुताबिक, हथिनी का शव शनिवार को धरमजयगढ़ वन प्रमंडल के अंतर्गत गेरसा गांव से सटे जंगल में मिला। उन्होंने बताया कि शव मिलने की सूचना पाकर वनकर्मी मौके पर पहुंचे और पशु चिकित्सकों की एक टीम ने उनका पोस्टमार्टम किया।

अधिकारी ने बताया, ‘प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि उम्र संबंधित जटिलताओं के कारण हथिनी की मौत हुई है। हालांकि, मौत के सही कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा।’

अधिकारी के मुताबिक, इस घटना के साथ ही पिछले चार महीनों में जिले में छह हाथियों की मौत हुई है।

अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में पिछले पांच वर्षों में 70 से अधिक हाथियों की मौत बीमारी, उम्र संबंधी जटिलताओं और बिजली के झटके सहित अन्य कारणों से हुई है।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This