पंचायत भवन के आसपास फैली है गंदगी,सरपंच सचिव की आखिर कर्तव्यनिष्ठा कहां?

Must Read

पंचायत भवन के आसपास फैली है गंदगी,सरपंच सचिव की आखिर कर्तव्यनिष्ठा कहां?

कोरबा:- कोरबा जिला के करतला जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत दादरकला में जिला खनिज न्यास मद से नवीन पंचायत भवन और पीडीएस गोदाम का निर्माण 16 लाख रुपये में वर्ष 2016-2017 में किया गया है! पंचायत भवन का हाल देखरेख के अभाव में बेहाल हो गया है पंचायत भवन को देखने से लगता है, साफ़ सफाई नही होती है और ना ही नियमित रूप से खुलता है, पंचायत भवन के सामने दरवाजे पर विज्ञापन बोर्ड (होर्डिंग) न जाने कब से टुटकर गिरा पड़ा है जिम्मेदार लोगों के पास टुटे हुए होर्डिंग को हटवाने तक का समय नहीं है, पंचायत भवन के प्रांगण और आसपास छोटे छोटे झाड़ीयों का जंगल बन गया है पंचायत भवन के बाउंड्री बाल का मुख्य दरवाजा टुट गया है और हमेशा खुला रहता है सुरक्षा का प्रयाप्त ब्यवस्था भी नही है!

राष्ट्रीय पर्व में भी नहीं हुई पंचायत भवन की सफाई और पोताई …

देश के राष्ट्रीय पर्व 26 जनवरी पर भी ग्राम पंचायत के प्रमुख भवन जहां गाँव के विकास के लिए पंचायत के प्रतिनिधि और आम लोग बैठक कर योजना तैयार करते हैं उसकी भी साफ़ सफाई और लीपाई पोताई पर भी जिम्मेदार सरपंच और सचिव ने कोई ध्यान नही दिया देखने से लगता है पंचायत भवन की बनने के समय ही लीपाई पोताई का काम हुआ है!पंचायत के पास 14 वें और 15 वें वित्त मुलभुत की राशि होती है जिसे आवश्यकतानुसार कार्यों में अपनी मर्जी से उपयोग करते हैं, सूत्रों की माने तो 14 वें और 15 वें वित्त की राशि में सरपंच और सचिव द्वारा जमकर भ्रष्टाचार किया गया है!जिसका खुलासा बहुत जल्द हमारे द्वारा समाचार प्रकाशन के माध्यम से किया जायेगा!

सरपंच का पक्ष जानने के लिए उनके मोबाईल पर फोन किया गया लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया जिससे उनका पक्ष नहीं लिखा जा सका!

Latest News

बांकीमोंगरा नगर पालिका के सेटअप और विकास कार्यों के लिए उपमुख्यमंत्री अरुण साव से मुलाकात

नवनिर्मित बांकीमोंगरा नगर पालिका के विकास कार्यों को लेकर कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल के नेतृत्व में बांकीमोंगरा नगर पालिका...

More Articles Like This