छत्रपति शिवाजी महाराज मुस्लिम ब्रिगेड का शानदार आगाज,”आएएएस, एमपीएससी, पूर्व परीक्षा का बक्षीस वितरण समारोह”

Must Read

छत्रपति शिवाजी महाराज मुस्लिम ब्रिगेड का शानदार आगाज,”आएएएस, एमपीएससी, पूर्व परीक्षा का बक्षीस वितरण समारोह” 

अमरावती:(शहर प्रतिनिधि) अमरावती के अल अजीज फंक्शन हॉल में छत्रपति शिवाजी महाराज मुस्लिम ब्रिगेड की ओर से IAS,MPSC,Railway,civil services examination की पूर्व तयारी के लिए परीक्षा के प्रारूप मॉडल पेपर और साथ मॉडल उत्तर पत्रिका के साथ पिछले महीने परीक्षा ली गई थी जिसमें सभी उर्दू भाषा स्कूलों के 10 वीं, 11वीं और 12वीं के 850 विद्यार्थियों ने सहभाग लिया था।

सैफी ज्युबली उर्दू हाई स्कूल, असोसिएशन उर्दू बॉयज हाई स्कूल, मौलाना आजाद उर्दू हाई स्कूल बडनेरा परीक्षा केंद्र पर सभी विद्यार्थियों ने परिक्षा दी थी। शनिवार को इस परीक्षा में गुणवत्ता हासिल करने वाले सभी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। समारोह का उद्घाटन पुलिस आयुक्त नवीन चंद्र रेड्डी ने किया, अपने दिए गए भाषण में शिक्षा क्षेत्र में मुस्लिम समाज को सिविल सर्विसेज की ओर रुचि बढ़ाने के साथ, लगन से पढ़ाई कर अपने आप को प्रस्थापित करना चाहिए। छत्रपति शिवाजी महाराज मुस्लिम ब्रिगेड के उपक्रम की सराहना करते हुए निकट भविष्य में किसी भी प्रकार की मदत करने का आश्वासन दिया।

अध्यक्ष स्थान पर विभागीय क्रीड़ा उप संचालक विजय कुमार संतान ने बच्चों को पढ़ाई के साथ पूरी ईमानदारी बरतते हुए क्रीड़ा क्षेत्र में विद्यार्थियों ने अपना भाग्य आजमाना चाहिए, क्रीड़ा क्षेत्र में अनेक योजनाओं और सरकार द्वारा 20 मार्क का अतिरिक्त फायदा बताया, साथ ही पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब, “खेलोगे कुदोगे तो बनोगे लाजवाब” का घोष वाक्य बच्चों को दिया। धारणी परिक्षेत्र के पोलिस उप अधीक्षक गोहर हसन ने अपने जीवन परिचय दिया और किस कठिनाई से यू पी एस सी पास की उस समय के किया गया योग्य निर्णय के साथ लिया गया संकल्प एक पोलिस अधिकारी के रूप में निर्णायक रहा।

 खुद ही को कर बुलंद इतना के हर तकदीर से पहले
खुदा खुद बंदे से पूछे कि बता तेरी रजा किया है।

मंचासिन पोलिस आयुक्त श्री नवीन चंद्र रेड्डी, धारणी परिक्षेत्र पोलिस उप अधीक्षक गोहर हसन साहेब, मा खाजा अहमद साहब, प्रतिदिन अखबार के प्रबंधक संपादक मा प्रवीण आहूजा, छत्रपति शिवाजी महाराज मुस्लिम ब्रिगेड के अध्यक्ष याह्या खान पठान, सल्लाहगार व राष्ट्रीय अल्पसंख्यक महिला महाविद्यालय के संचालक हाजी मेराज खान पठान, जिला परिषद के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी खाजा अहमद साहब, डॉ बशीर पटेल, शाहिद सिद्दीकी, हाजी अब्दुल रहीम, शेख नौशाद सेठ मंच पर उपस्थित थे।

कार्यक्रम को सफल बनाने में दिलबर शाह, इरफान अथर अली, हाजी अशरफ नगरिया, हाजी समीउल्लाह खान, बब्बू भाई, रिजवानुर रहमान पत्रकार, शेख रिज़वान, डॉ जुबेर अहमद, एडवकेट अफरोज खान, एडवोकेट राफे अफजल, अफसर खान पटेल,मोहम्मद जमीर, सय्यद अफसर अली महोम्मद जाकिर, अहमद खान ठेकेदार, एजाज पटेल, शब्बीर शाह पत्रकार, बड़ी संख्या में छात्राएं एवम छात्र से पुरा हॉल भरा हुआ था। लड़कियां ज्यादा तादाद में उपस्थित थीं। मंच का संचालन सलीम भाई मीरावले तथा कमर काजी पत्रकार ने किया आभार प्रदर्शन डॉ बशीर पटेल ने किया।

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This