4 फरवरी को जिले के समस्त स्वास्थ्य केंद्रों में अंतरराष्ट्रीय विश्व कैंसर दिवस कार्यक्रम का होगा आयोजन

Must Read

4 फरवरी को जिले के समस्त स्वास्थ्य केंद्रों में अंतरराष्ट्रीय विश्व कैंसर दिवस कार्यक्रम का होगा आयोजन

एन.सी.डी. प्रचार प्रसार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

सूरजपुर- कलेक्टर इफ्फत आरा के निर्देशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरएस सिंह एवं सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक, डॉ. आर. के. त्रिपाठी के मार्गदर्शन में एनपीसीडीसीएस कार्यक्रम अंतर्गत जिला सूरजपुर के समस्त स्वास्थ्य केंद्रों में 4 फरवरी 2023 को कोविड-19 अनुरूप व्यवहार का पालन करते हुए विश्व कैंसर दिवस का आयोजन किया जायेगा।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर. एस. सिंह एवं सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. आर. के. त्रिपाठी तथा डॉ. दीपक जायसवाल जिला नोडल अधिकारी एन.सी.डी. कार्यक्रम के द्वारा प्रचार-प्रसार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। एनपीसीडीसीएस कार्यक्रम अंतर्गत 30 वर्ष से अधिक उम्र के समस्त पुरुष एवं महिला अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों में जाकर कैंसर का स्क्रीनिंग के साथ-साथ ब्लड प्रेशर तथा ब्लड शुगर का जांच भी निःशुल्क करा सकते हैं। गर्भाशय मुख कैंसर के जांच हेतु वीआईए टेस्ट जिले के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों तथा जिला चिकित्सालय सूरजपुर में निःशुल्क सुविधा प्रशिक्षित डाक्टर्स एवं स्टाफ नर्सों के द्वारा प्रदाय की जा रही है।

Latest News

छत्तीसगढ़ में 13 डिप्टी कलेक्टरों को मिली नियुक्ति, सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश, देखें लिस्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने शनिवार को राज्य प्रशासनिक सेवा के 13 डिप्टी कलेक्टरों की नियुक्ति का आदेश जारी किया...

More Articles Like This