Union Budget 2023 : बजट 2023 से छत्तीसगढ़ के लोगों में खुशी की लहर, कहा ”छूट की घोषणा का इंतजार लंबे समय से था”

Must Read

Union Budget 2023 : The wave of happiness among the people of Chhattisgarh from Budget 2023, said “The announcement of exemption was long awaited”

Union Budget 2023 : रायपुर: केन्द्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2023 पेश किया। इस बजट को लेकर छत्तीसगढ़ के लोगों में खुशी की लहर है।

Read More : नए बजट में महिलाओं के लिए नई सौगात, “महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र” से होगा लाखों का फायदा

Union Budget 2023 : छत्तीसगढ़ के लोगों ने कहा कि ओवर ऑल यह बजट अच्छा लेकिन कुछ चीजों में छूट दी जाती तो और अच्छा रहता। सर्राफा कारोबारी ने कहा कि सोने-चांदी की कीमतें पहले से ही ज्यादा थी। जिस कारण व्यापार प्रभावित था लेकिन अब बजट में भी इसे महंगा कर दिया गया है। शादी के सीजन में गोल्ड महंगा होने से व्यापार पर असर पड़ेगा।

Read More : सिगरेट पीने वालों पर सरकार लगाएगी भारी भरकम टैक्स  

Union Budget 2023 : इनकम टैक्स में छूट की घोषणा पर आम आदमी सबसे ज्यादा खुश नजर आया। लोगों ने बजट की तारीफ करते हुए कहा कि छूट की घोषणा का इंतजार लंबे समय से था। इनकम टैक्स में छूट के बाद आम आदमी के जीवन में काफी बदलाव देखने को मिलेगा।

Latest News

Anil Ambani: रिलायंस इंफ्रा में 3 हजार करोड़ रुपये की इक्विटी निवेश

. एक शेयर के एक हिस्से के लिए. यह किया जाएगा. इसमें से 1,104 करोड़ रुपये का निवेश रिलायंस...

More Articles Like This