बजट के दिन शेयर मार्केट में मची धूम, जानिए शेयर मार्केट का ट्रेंड

Must Read

बजट के दिन शेयर मार्केट में मची धूम, जानिए शेयर मार्केट का ट्रेंड

केंद्रीय बजट 2023 के दिन घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत पॉजिटिव हुई। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों बढ़त के साथ खुले। वित्तमंत्री सीतारमण के बजट भाषण के दौरान भी शेयर बाजार में मजबूती देखी गई। सेंसेक्स करीब 1100 अंको की बढ़त के साथ 60 हजार के पार चला गया। वहीं निफ्टी में भी 274 अंकों की बढ़त देखी गई।

इससे पहले हिंडनबर्ग की रिपोर्ट ने शेयर बाजार में भूचाल मचाकर रख दिया था। दिग्गज कारोबारी व एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडाणी के शेयरों में भारी गिरावट हुई और तीन दिन में उनकी संपत्ति को 34 अरब डॉलर से ज्यादा का नुकसान हुआ।

जिसके बाद दुनिया के शीर्ष-10 अमीरों की सूची में चौथे नंबर पर शुमार अडाणी 11वें स्थान पर खिसक गए। हालांकि, बजट भाषण के बीच टॉप-10 सूची में लौट आए। फिलहाल वह 83.9 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 10वें नंबर पर हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी 84.3 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की सूची में नौवें नंबर पर आ गए हैं।

बजट से ठीक पहले शेयर बाजार में इस तरह की उठापटक कोई नई बात नहीं है। बीते पांच सालों का ट्रेंड देखें तो बजट से ठीक एक महीने पहले चार बार शेयर बाजार को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। सिर्फ 2018 में निफ्टी-50 में करीब चार प्रतिशत से ज्यादा का उछाल दर्ज किया गया था। वहीं, अन्य चार सालों में शेयर इंडेक्स में 0.2 से 2.5 प्रतिशत की गिरावट देखी गई।

Latest News

सोनियाडीह में योग व न्यौता भोज का हुआ आयोजन

विकासखण्ड बिलाईगढ़ के मिडिल स्कूल सोनियाडीह में योग एवं न्यौता भोज का आयोजन हुआ। जिसमें सम्मानीय गिरवर निराला जी...

More Articles Like This