राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में सूरजपुर के बांसुरी वादन, पारम्पारिक वेशभूषा विधा में कलाकारों को मिला प्रथम स्थान

Must Read

Surajpur’s flute playing, artists got first place in traditional costumes in state level youth festival

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ रायपुर द्वारा निर्देशित तथा कलेक्टर इफ्फत आरा एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत लीना कोसम के मार्गदर्शन में जिला सूरजपुर की टीम राजधानी रायपुर में विगत 28 जनवरी से प्रारंभ एव राज्य स्तरीय युवा महोत्सव का समापन 30 जनवरी को हुआ जिसमें खेल एंव युवा कल्याण विभाग के मंत्री श्री उमेश पटेल ने विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और प्रतीक चिन्ह वितरित किए।

प्रभारी खेल अधिकारी शबाब हूसैन ने बताया कि रायपुर के साइंस काॅलेज परिसर में तीन दिनों तक चले युवा महोत्सव में 38 विधाओं में प्रदेश भर के 2300 प्रतिभागियों ने अपनी कला, और हुनर का प्रदर्षन किया जिसमें सबसे ज्यादा 350 प्रतिभागी सूरजपुर जिले से राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में शामिल हुए। सूरजपुर जिले से प्राप्त स्थान युवा महोत्सव में पारम्पारिक वेशभूषा 15 से 40 में बिन्दिया राजवाड़े प्रथम, बांसुरी वादन में 40 से ऊपर में पुष्पेंद्र कोसरिया प्रथम, हारमोनियम वादन में 15 से 40 में हेमन्त कुमार यादव द्वितीय सुआ नृत्य 15 से 40 में तृतीय, करमा 15 से 40 में तृतीय, कबड्डी महिला 40 से उपर तृतीय, कबड्डी पुरुष 15 से 40 में तृतीय, 40 से उपर खो-खो पुरूष तृतीय, चाॅदनी राजवाडे़ 15 से 40 भौरा में तृतीय, गौरी सिंह 15 से 40 फुगडी में तृतीय, मृदगंम वादन 40 से उपर में अमृत तृतीय, गिटार वादन 15 से 40 शेख आसिफ तृतीय, रहे। कुल 12 पुस्कार प्राप्त किये, राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष जीतेन्द्र मुदलियार, छ.ग.सिधी अकादमी के संचालक अशोक पंजवानी, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव नीलम नामदेव एक्का और संचालक श्रेता श्रीवास्तव सिन्हा भी समापन समारोह में शामिल हुए।

जिसमे सूरजपुर जिले से अधिकारी एस.डी.एम उतम रजक, नगर पुलिस अधिक्षक जगजीवन प्रसाद भारतेन्दु, प्रेम सिघु मिश्रा, चन्दीका प्रसाद आयाम, संजय उईके, संजय साहू, संजय साहु, विनय कुमार तिवारी, शंकर भुवन गोपाल, रामकुमार कुषवाहा, अषोक कुमार गुर्जर, विजेन्द्र कुमार सिंह, संतदेव सिंह मरकाम, प्रदीप कुमार मराबी, तेजदास, महेन्द्र प्रताप सिंह, रूपचन्द सिरदार, संजय यादव, राम यादव, डिगम्बर प्रसाद, श्रीकांत पाण्डेय, राजलाल प्रजापति, बालेन्द्र साहू, विवेक जायसवाल, कु0 राजेश्वरी, विजय पण्डो, राजकुमार नायक, समीरा केरकेटटा, माया ध्रुव, गोतम शर्मा, पिकुषर्मा, राजेन्द्र जायसवाल, ईश्वर सिंह, गणेश, का सहयोग रहा।

Latest News

शाम को व्हाट्सएप पर भेजा मैसेज, सुबह होते ही मौके पर पहुंच गए तहसीलदार, हाईकोर्ट ने कार्रवाई पर लगाई रोक

बिलासपुर। तहसीलदार ने शाम 6 बजे व्हाट्सएप में बेदखली नोटिस भेजा और अगले दिन सुबह कार्रवाई प्रारंभ कर...

More Articles Like This