जिले में 44 बच्चों को मिल रहा स्पॉन्सरशिप योजना का लाभ

Must Read

जिले में 44 बच्चों को मिल रहा स्पॉन्सरशिप योजना का लाभ

सूरजपुर- कलेक्टर इफ्फत आरा की अध्यक्षता में मिशन वात्सल्य के तहत् प्रवर्तकता (स्पान्सरशीप) एवं पालन पोषण देखरेख अनुमोदन समिति की बैठक सम्पन्न हुई जिसके तहत् ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता या माता या पिता कोई एक नहीं है या अत्यन्त गरीब है या सड़क में रहने वाला बालक है उसे शिक्षा से जुड़े रहने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला बाल संरक्षण इकाई द्वारा प्रति माह 2,000 (दो हजार) रुपये प्रदान किया जाता है। इस माह के बैठक में ऐसे 10 बच्चों का प्रकरण प्रस्तुत किया गया जिसमें नियमानुसार पांच बच्चों को पत्र घोषित किया गया और पांच को 5 से अधिक भाई बहन होने के कारण अपात्र घोषित किया गया है।

अब तक जिले में कुल आवेदन 92 आये है। जिसमें से 73 प्रकरणों को समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जा चुका है। 73 में से समिति ने 44 बच्चों को पात्र घोषित किया है। जिन्हें इस योजना का लाभ दिया जायेगा। 19 प्रकरण का गृह सत्यापन करा कर समिति के समक्ष प्रस्तुत करना है।

समिति के बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी चन्द्रबेश सिंह सिसोदिया, जिला बाल संरक्षण अधिकारी मनोज जायसवाल, बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष  किरण बघेल, संरक्षण अधिकारी गैर संस्थागत देखरेख सुश्री प्रियंका सिंह, बच्चों के क्षेत्र में काम करने वाले  अनिल मिश्रा, विशेषिकृत दत्तक ग्रहण एजेन्सी के सुमेश्वर सिंह उपस्थित थे।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This