ED ने कोर्ट में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पेश किया 5 हजार पन्नों का चालान

Must Read

ED presented challan of 5000 pages in money laundering case in court

रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में चालान पेश कर दिया। 5503 पन्नों के चालान में ईडी ने 17 करोड़ का लेनदेन बताया गया है। उधर, कोर्ट ने जिला माइनिंग अधिकारी एसएस नाग और संदीप कुमार नायक तथा दीपेश टांक, और राजेश चौधरी को 14 दिन यानि 13 फरवरी तक न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।

ईडी ने सोमवार को निखिल चंद्राकर, एस एस नाग, संदीप कुमार नायक, दीपेश टांक और राजेश चौधरी समेत कैलाश तिवारी, रजनीकांत तिवारी और अनुराग चौरसिया समेत 10 आरोपियों के खिलाफ किया चालान पेश किया। चालान विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की कोर्ट में पेश किया गया। सभी 10 आरोपियों के खिलाफ करीब 178 पन्नो की परिवाद और 5503 पन्नो में चालान प्रस्तुत किया है। चालान में सभी आरोपियों के खिलाफ करीब 17 करोड़ रुपयों के लेनदेन का चार्ज फ्रेम किया गया है। चालान में कैलाश तिवारी, रजनीकांत तिवारी और अनुराग चौरसिया को नया अभियुक्त बनाया गया है।

ईडी ने सीआरपीसी की धारा 173 के तहत लिफाफा बंद आवेदन पेश किया, जिसमे जांच के दौरान आगामी दिनों में अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी और चालान पेश करने की मांगी अनुमति। कोर्ट ने इसके लिए अनुमति दे दी। चालान पर अगली सुनवाई 14 फरवरी को होगी।

Latest News

शाम को व्हाट्सएप पर भेजा मैसेज, सुबह होते ही मौके पर पहुंच गए तहसीलदार, हाईकोर्ट ने कार्रवाई पर लगाई रोक

बिलासपुर। तहसीलदार ने शाम 6 बजे व्हाट्सएप में बेदखली नोटिस भेजा और अगले दिन सुबह कार्रवाई प्रारंभ कर...

More Articles Like This