खाना बनाते वक्त ट्रक में लगी भीषण आग, चालक ने कूदकर बचाई अपनी जान

Must Read

खाना बनाते वक्त ट्रक में लगी भीषण आग, चालक ने कूदकर बचाई अपनी जान

बिलासपुर- हिर्री थाना क्षेत्र में स्थित कोल डीपो के सामने सड़क किनारे खड़े ट्रक में आग लग गई। इस दौरान चालक खाना बना रहा था। आग तेजी से ट्रक के इंजन में फैल गई। चालक वहां से भागकर अपनी जान बचाई। सूचना पर डायल 112 की टीम घटना स्थल पहुंची। ट्रक में पानी का छिड़काव कर आग पर काबू पाया गया। इस घटना से ट्रक पूरी तरह से जल गया। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

28 जनवरी की रात आठ बजे चकरभाठा थाना क्षेत्र के अमसेना मार्ग पर स्थित कोल डीपो में ट्रक क्रमांक एमएच 40 एके 7266 के चालक राजेश कुमार कोयला खाली करने गया था। खाली होने के बाद डीपो के पास ट्रक को खड़ा कर चालक खाना बना रहा था। इस बीच अचानक ट्रक के इंजन में आग लग गई। भीषण आग को देखकर चालक राजेश कुमार घबरा गया और वहां से दौड़कर दूर भागा।

फिर आवाज देकर वहां मौजूद अन्य लोगों को बुलाया। आग ट्रक के चारों तरफ फैल गई थी। जिससे कोई भी व्यक्ति ट्रक के पास जाने की हिम्मत नहीं जुटाई। इस बीच किसी ने पुलिस की डायल 112 को फोन कर सूचना दी। हिर्री थाना के डायल 112 की टीम चालक रवि साहू और आरक्षक प्रताप साहू जांच करने घटना स्थल पहुंचे। फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फिर पुलिसकर्मियों ने कोल डीपो के बोर के पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। घंटो मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया।

चालक राजेश ट्रक में कोयला लोड कर अमसेना स्थित कोल डीपो में खाली करने आया था। डीपो में कोयला खाली करके ट्रक को किनारे खड़ा कर गैस जलाकर खाना बना रहा था। दस मिनट बाद ट्रक में अचानक आग लग गई। इससे हड़कंप मच गया। कुछ समय के लिए लोग समझने लगे थे कि चालक ट्रक के अंदर ही फंसा है।

Latest News

*नेशनल लोक अदालत: वृद्ध महिला और बेसहारा परिवार को मिला न्याय, लंबित प्रकरणों का सफल निपटारा*

कोरबा। 21 सितंबर 2024 को आयोजित हाइब्रिड नेशनल लोक अदालत में कई वर्षों से लंबित मामलों का सफल निपटारा...

More Articles Like This